दलदल में धंसा सिस्टम! दमोह के कुम्हाररा ने खोल दी पोल.
System Sinks in the Swamp! Kumharara of Damoh Exposes the Truth.
Special Correspondent, Damoh, MP Samwad.
Kumharara village in Damoh remains without a proper road. Children and villagers walk barefoot through mud and slush to reach school and work. This exposes the negligence of the administration and the forgotten promise of development. The village still waits—for a road to hope.
MP संवाद, दमोह। जिले का एक गांव आज भी सड़क जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित है। पथरिया विधानसभा अंतर्गत बटियागढ़ जनपद की ग्राम पंचायत सैडारा के अंतर्गत आने वाला ग्राम कुम्हाररा दलदल भरे रास्तों से जूझ रहा है।
भारत के बढ़ते आधुनिकीकरण के बीच यह गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर है। कुम्हाररा गांव की आबादी लगभग 350 है, लेकिन यहां तक पहुंचने वाला करीब 3 किलोमीटर का मार्ग पूरी तरह कीचड़ और दलदल से भरा हुआ है, खासकर बरसात के मौसम में यह रास्ता जानलेवा हो जाता है।
छात्रों को जूते-चप्पल हाथ में लेकर फिसलन भरे रास्ते से स्कूल जाना पड़ता है। बटियागढ़ और आसपास के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे इस रास्ते में फिसलते हुए, संघर्ष करते हुए शिक्षा प्राप्त करने के लिए निकलते हैं।
ग्रामीणों ने कई बार पंचायत से लेकर जनप्रतिनिधियों तक गुहार लगाई है, लेकिन आज तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकला। आज भी यह गांव विकास की बुनियादी ज़रूरत — ‘सड़क’ का इंतजार कर रहा है।