ज़मीन खोदी तो निकली शराब की खान! MP पुलिस की बड़ी कार्रवाई.
Kolaras police found hidden liquor drums underground during a surprise raid – a major blow to the illicit alcohol network.
कोलारस पुलिस की छापेमारी में ज़मीन के नीचे दबे मिले शराब के ड्रम – mpsamwad.com
Dug the ground, found a liquor mine! Major action by MP Police.
Special Correspondent, Shivpuri, MP Samwad.
कोलारस में पुलिस ने जमीन के नीचे छिपी कच्ची शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। सात से ज्यादा ड्रम बरामद हुए, जिनकी कीमत लाखों में है। महिला आरोपी गिरफ्तार। यह कार्रवाई अवैध शराब माफिया के खिलाफ सख्त कदम के रूप में देखी जा रही है।
Kolaras Police busted an underground illegal liquor unit, unearthing over 7 drums worth lakhs. A woman accused has been arrested. This operation marks a major crackdown on the illicit liquor trade in the region.
MP संवाद, शिवपुरी ज़िले की कोलारस पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। गुरुवार को की गई इस छापामार कार्रवाई में पुलिस को ज़मीन में दबाकर रखे गए 7 से अधिक ड्रम कच्ची शराब बरामद हुए हैं, जिनकी बाजार कीमत लगभग ढाई लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने फैक्ट्री के आसपास की खाली ज़मीन में शराब से भरे ड्रम गाड़ रखे थे। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर जेसीबी बुलाकर ज़मीन की खुदाई की, जिसमें ड्रम बरामद हुए।
इस मामले में एक महिला को मुख्य आरोपी के रूप में गिरफ्तार किया गया है, जो कच्ची शराब बनाने और उसके भंडारण के लिए जिम्मेदार बताई जा रही है।
पुलिस की सक्रियता और सूचना तंत्र की सतर्कता से यह कार्रवाई संभव हो सकी। बताया गया कि पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि कोलारस तहसील क्षेत्र की एक बस्ती में अवैध शराब का धंधा चल रहा है, जिसके बाद कार्रवाई की गई।