cropped-mp-samwad-1.png

किरण लाइब्रेरी पर अध्ययन कर एस एस सी जी डी मे प्रथम तोमर का हुआ चयन

0

Kiran Library’s study led to Tomar securing the first position in SSC GD selection.

Morena; Ambah; SSC; SSCGD;

Kiran Library's study led to Tomar securing the first position in SSC GD selection.

Kiran Library’s study led to Tomar securing the first position in SSC GD selection.

Correspondent, Malkhan Singh Parmar, Morena, MP Samwad.

अम्बाह // अम्बाह तहसील की जानी मानी किरण लाइब्रेरी से एसएससी जी डी मे प्रथम तोमर का सिलेक्शन होने की ख़ुशी में सम्मान समारोह कार्यक्रम रखा गया जिसमे लाइब्रेरी के संचालक पंकज राठौर ने विद्यार्थी को फूल माला सौंल एवं स्वामीविवेकानंद जी की प्रतिमा देकर स्वागत सम्मान किया जी डी मे चयन छात्र प्रथम तोमर ने संस्था के विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और कहा कि, “हमें निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए सफलता का कोई शॉर्टकट नही है, एक अच्छा छात्र वो है जो अनुशासन का पालन करे। इसके साथ प्रथम तोमर ने अपने गाँव मलूकापुरा ग्राम पंचायत कमतरी का नाम रोशन किया ” लाइब्रेरी संचालक पंकज राठौर ने कहा कि “संस्था बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में हमेशा कार्यरत रहेगी।” इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में किरण लाइब्रेरी संचालक पंकज राठौर, रविन्द्र सर दा हेवन इंस्टिट्यूट, अजय सर कोचिंग क्लासेस संचालक आर एस सर, सुरेंद्र सर, व लाइब्रेरी के समस्त विद्यार्थीगण मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.