cropped-mp-samwad-1.png

वन भूमि पर कब्जा रोकने गई टीम पर हमला, ट्रैक्टर छीन ले गए अतिक्रमणकारी.

0

Encroachers attack forest officials in Khandwa, seize tractor, video goes viral – mpsamwad.com

Forest officials attacked by encroachers in Khandwa while seizing tractor – mpsamwad.com

खंडवा में वन विभाग पर हमला करते अतिक्रमणकारी, ट्रैक्टर जब्त करने गई टीम को बनाया निशाना – mpsamwad.com

Forest team attacked while stopping land encroachment, encroachers snatch tractor and flee.

Special Correspondent, Khandwa, MP Samwad.

खंडवा जिले में वन विभाग की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने घात लगाकर हमला कर दिया। टीम जब जब्त ट्रैक्टर ले जा रही थी, तभी पथराव कर लाठी-डंडों से हमला हुआ। तीन कर्मचारी घायल हुए और ट्रैक्टर छुड़ाकर आरोपी फरार हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

In Khandwa, forest officials were attacked by land encroachers while transporting a seized tractor. The attackers used sticks and stones, injuring three officers and escaping with the vehicle. The shocking incident, captured on video, is now viral on social media, raising concerns over forest protection enforcement.

MP संवाद, खंडवा जिले में एक बार फिर अतिक्रमणकारियों ने वन विभाग की टीम पर हमला किया है। गुड़ी फॉरेस्ट रेंज के नागौतर गांव में अतिक्रमणकारियों ने वन विभाग की टीम को निशाना बनाते हुए जब्त किया गया ट्रैक्टर छुड़ाकर फरार हो गए। इस हमले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, इस हमले में वन अमले के कुछ सदस्य घायल हुए हैं। घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है, और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की तैयारी चल रही है।

वन भूमि पर अवैध खेती की कोशिश, ट्रैक्टर जब्त करने गई थी टीम

बताया गया है कि कुछ दिन पहले अतिक्रमणकारियों ने आमा खुजरी के जंगल में वन भूमि को अवैध रूप से खेती के लिए तैयार करने के मकसद से ट्रैक्टर चलाया था। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंची, लेकिन टीम के पहुंचने से पहले ही अतिक्रमणकारी ट्रैक्टर लेकर भाग निकले।

बाद में मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रैक्टर को रायपुर ग्राम में छिपाया गया है। इसके बाद गुड़ी रेंज के वन अधिकारी नरेंद्र पटेल के नेतृत्व में टीम रायपुर पहुंची और ट्रैक्टर जब्त कर नागौतर गांव की ओर लौटने लगी।

अचानक हुआ हमला, महिलाएं भी शामिल

जब वन विभाग की टीम ट्रैक्टर लेकर नागौतर के पास पहुंची, तभी लगभग 20-25 लोगों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया। उनके पास लाठियां, डंडे और कुल्हाड़ियां थीं। हमला इतना अचानक और उग्र था कि टीम को जान बचाकर भागना पड़ा। इस दौरान तीन वनकर्मी घायल हो गए और अतिक्रमणकारी ट्रैक्टर भी छुड़ाकर ले गए।

वन विभाग के रेंजर नरेंद्र पटेल ने बताया कि हमलावर पहले से घात लगाए बैठे थे। उनके साथ महिलाएं भी शामिल थीं। घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है और थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.