cropped-mp-samwad-1.png

गांव-गांव में नशे का जाल: कटनी पुलिस ने तस्करों की खोली पोल.

0

Image from Katni Police’s successful bust of a rural drug trafficking network — mpsamwad.com

Katni Police seize narcotics during a rural anti-drug operation – mpsamwad.com

Rural drug racket busted by Katni Police in a major crackdown — Image via mpsamwad.com

Drug Network Spreads Across Villages: Katni Police Expose Traffickers.

Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.

कटनी के ग्रामीण इलाकों में नशे का जाल धीरे-धीरे फैल रहा था। कटनी पुलिस की सख्ती ने तस्करों की साज़िश का पर्दाफाश कर दिया। इस खुलासे ने गांवों में बढ़ते नशे के प्रभाव और उससे निपटने की ज़रूरत को उजागर किया है।

A dangerous drug network was spreading silently across rural Katni. In a major breakthrough, Katni Police busted multiple trafficking links, exposing the dark underbelly of addiction in villages. This operation has raised urgent questions about growing narcotics influence and the need for grassroots-level vigilance.

MP संवाद, कटनी। जिले में अवैध शराब और नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने कई गाँवों में छापेमारी कर अवैध मदिरा और गांजा जब्त किया, साथ ही कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है।

आबकारी विभाग की बड़ी छापेमारी

  • जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम के निर्देश पर टीम ने पुरैनी, खडौला, पहरूआ, टिकरवारा और चक्की घाट में छापेमारी की।
  • 131 पाव देशी शराब, 152 पाव मसालेदार शराब और 2 लीटर हाथ भट्टी की अवैध शराब जब्त की गई।
  • 5 मामले दर्ज किए गए और जब्त सामग्री की कीमत 26,237 रुपये आँकी गई।
  • इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह बघेल, केशव प्रसाद उइके और अन्य अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

बिलहरी पुलिस ने गांजा तस्कर को धर दबोचा

  • चौकी प्रभारी सुयश पांडेय को मुखबिर से जानकारी मिली कि करहिया तालाब के पास एक व्यक्ति गांजा बेच रहा है।
  • पुलिस टीम ने वीरेंद्र उर्फ साहिल पटेल (20 वर्ष) को गिरफ्तार किया, जिसके पास से अवैध गांजा बरामद हुआ।
  • आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू की गई है।

युवाओं को नशे से बचाने की चुनौती

  • अवैध शराब और नशीले पदार्थों की तस्करी से युवा पीढ़ी पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
  • प्रशासन का कहना है कि ऐसी कार्रवाइयाँ नियमित रूप से जारी रहेंगी, ताकि नशे के कारोबार पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.