कटनी में यातयात पुलिस ने वाहन चालकों को कोहरे को लेकर चलाया जागरूकता अभियान.
Police Official Fog Awareness Program, where experts share crucial safety tips for navigating foggy roads. Learn how to protect yourself and others by understanding the risks of low visibility and adopting key driving practices to stay safe.
Ensuring safety in foggy conditions: A police officer leads a fog awareness program, educating the public on vital road safety tips for navigating through reduced visibility.
In Katni, the traffic police conducted an awareness campaign for drivers about fog-related safety.
Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
कटनी।कोहरे के कारण कई बार गंभीर हादसे सामने आते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने वाहनों की जांच पड़ताल और घर पकड़ के साथ जागरूकता अभियान भी चलाया। कोहरे को देखते हुए यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को हेड लाइट एवं फोग लाइट का इस्तेमाल करने की सलाह दी।
कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे ने बताया कि यातायात पुलिस के द्वारा विशेष जागरूकता अभियान एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कार्यवाही करते हुए लगभग 22 वाहन चालकों को नियम विरुद्ध तरीके से वाहन चलाते हुए पकड़ा गया और उन पर जुर्माने की कार्यवाही की गई। कुल मिलाकर वाहन चालकों से 10500 रुपए का समन शुल्क वसूल किया गया। धुंध और कोहरे को देखते हुए वाहन चालकों को फोग लाइट हेडलाइट चालू रखकर ही वाहन चलाने की समझाइस दी गई। लाइट चालू करके वाहन चलाने से दूर से ही वाहन नजर आ जाते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका कम हो जाती है। सभी वाहन चालकों को दिन के समय भी हेडलाइट चालू रखकर ही वाहन चलाने के लिए कहा गया।