कटनी में साम्प्रदायिक तनाव: मंदिर की दीवार को लेकर भिड़ंत, पुलिस ने किया वॉटर कैनन का इस्तेमाल!
कटनी का विस्फोटक मोड़: जब धार्मिक भावनाएँ रेलवे संपत्ति की सुरक्षा से भिड़ीं
Water cannons blast protesters as temple wall dispute turns violent in Katni
Communal tension in Katni: Clash over temple wall leads to police water cannon deployment!
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katmi, MP Samwad.
Tension erupts in Katni as VHP activists clash with police over controversial temple wall. Water cannons deployed as 300 protesters attempt demolition. Authorities defend rail property while activists demand worship access. Situation remains volatile.
कटनी में विवादित मंदिर दीवार को लेकर VHP कार्यकर्ताओं और पुलिस में भिड़ंत। 300 प्रदर्शनकारियों द्वारा तोड़फोड़ के प्रयास पर वॉटर कैनन का उपयोग। प्रशासन बनाम आस्था का टकराव जारी।
MP संवाद, कटनी | रेलवे स्टेशन पर 25 तारीख को तनाव उस समय फैल गया जब विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कार्यकर्ता हथौड़ों के साथ श्रीराम मंदिर के सामने बनी दीवार को तोड़ने पहुंच गए। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि यह दीवार श्रद्धालुओं को मंदिर में दर्शन और पूजा करने से रोकती है।
जैसे ही कार्यकर्ताओं ने दीवार तोड़नी शुरू की, मौके पर पहुंची RPF, GRP और सिटी पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। जब वे नहीं माने तो पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया और फिर लाठीचार्ज कर दिया।
इससे नाराज़ कार्यकर्ता स्टेशन के बाहर धरने पर बैठ गए और जोरदार नारेबाज़ी के साथ हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया।
प्रमुख बातें:
- विवादित दीवार रेलवे द्वारा 2015-16 में बनाई गई थी
- 270 से 300 कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे थे
- पुलिस ने वॉटर कैनन और लाठीचार्ज का सहारा लिया
- प्रदर्शनकारियों की मांग: दीवार को तुरंत हटाया जाए
विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी इंद्र मिश्रा ने आरोप लगाया, “प्रशासन ने शांतिपूर्ण आंदोलन पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया।” वहीं, एसडीएम प्रदीप मिश्रा ने कहा कि “कार्यकर्ताओं ने बिना अनुमति सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, इसलिए पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी।”
फिलहाल, प्रशासन नजर बनाए हुए है। भारी संख्या में नागरिक मौजूद रहे और जिला प्रशासन मुस्तैद बना रहा।