logo mp

कटनी में सनसनी: जमीन मामले में न्याय न मिलने पर पूर्व विधायक की पत्नी ने तहसील में डाला केरोसिन.

0
mpsamwad.com katni protest crisis

Sensation in Katni: Ex-MLA’s Wife Pours Kerosene in Tehsil Office Over Land Justice Denial.

Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.

Former MLA’s wife attempts self-immolation at Katni tehsil office over pending land dispute. Alleging official apathy, she poured kerosene before being stopped. Administration promises resolution within 7 days as tensions escalate over delayed justice in Madhya Pradesh revenue case.

कटनी तहसील में पूर्व विधायक की पत्नी ने जमीन विवाद में न्याय न मिलने पर केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। प्रशासन ने 7 दिन में निपटाने का दिया आश्वासन, मामले में गरमाई राजनीति।

MP संवाद, कटनी जिले के बड़वारा तहसील में गुरुवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब कांग्रेस के पूर्व विधायक विजय राघवेंद्र सिंह की पत्नी रंजीता सिंह ने तहसील कार्यालय में आत्मदाह करने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। घटना की सूचना मिलते ही बड़वारा पुलिस मौके पर पहुंच गई। रंजीता सिंह ने नायब तहसीलदार पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया है।

‘छह महीने से नहीं हुई सुनवाई’
रंजीता सिंह ने बताया कि विलायत कला में उनकी जमीन का मामला पिछले छह महीने से तहसील में लंबित है, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा, “नायब तहसीलदार मैडम मेरी बात सुनने को तैयार नहीं हैं। आज मैं न्याय की गुहार लेकर आई थी, लेकिन सुनवाई न होने पर मैंने खुद पर केरोसिन डाल लिया।”

‘एक हफ्ते में मिलेगा न्याय’
रंजीता सिंह ने चेतावनी दी, “अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं इसी तहसील में आत्महत्या कर लूंगी, जिसकी जिम्मेदारी नायब तहसीलदार की होगी।” प्रशासन ने उन्हें आश्वासन दिया है कि एक सप्ताह के भीतर उनकी जमीन पर कार्रवाई कर उन्हें स्वामित्व सौंप दिया जाएगा।

एसडीओपी ने दिया बयान
एसडीओपी ने बताया, “हमें सूचना मिली कि पूर्व विधायक की पत्नी ने न्याय न मिलने के कारण आत्महत्या का प्रयास किया। हमने उन्हें 7 दिन का समय दिया है। तहसीलदार कब्जाधारी के खिलाफ आदेश जारी करेंगे, जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.