स्वच्छता, सुविधा और स्वाद से सजेगा कटनी साउथ स्टेशन.


Katni South Station to Shine with Cleanliness, Comfort, and Taste.
H.S. Parashar, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
Under the Amrit Bharat scheme, Katni South Railway Station inaugurated a modern non-AC passenger waiting hall and refreshment stall. The facility ensures cleanliness, comfort, and affordable food for travelers. Local citizens, officials, and railway staff hailed the project as a milestone in improving passenger convenience and station modernization.
कटनी, 1 सितंबर 2025। पश्चिम मध्य रेलवे के कटनी साउथ स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत निर्मित अत्याधुनिक नॉन-एसी यात्री प्रतीक्षालय हॉल और रफ रैश स्टॉल का धूमधाम से उद्घाटन किया गया।
यात्रियों के लिए नई सुविधाएँ
नवनिर्मित प्रतीक्षालय हॉल को यात्रियों को आरामदायक और स्वच्छ वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है। इसमें बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, साफ-सफाई और अन्य मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं। वहीं रफ रैश स्टॉल यात्रियों को किफायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराएगा।
सावित्री देवी पाराशर ने किया शुभारंभ
इस अवसर पर लाइसेंसी श्रीमती संगीता पांडे की माता श्रीमती सावित्री देवी पाराशर ने मुख्य अतिथि के रूप में फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
अमृत भारत योजना से स्टेशन का कायाकल्प
रेल प्रशासन ने बताया कि यह परियोजना अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चलाई जा रही है, जिसका उद्देश्य स्टेशनों को आधुनिक, स्वच्छ और यात्री-केंद्रित बनाना है। इस योजना के तहत कटनी साउथ स्टेशन पर बुनियादी ढांचे का विकास, सुरक्षा व्यवस्था और यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।
नागरिकों ने की सराहना
स्थानीय नागरिकों और यात्रियों ने इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए इसे कटनी साउथ स्टेशन के विकास में एक मील का पत्थर बताया। उद्घाटन समारोह में उपस्थित लोगों ने रेल प्रशासन को धन्यवाद देते हुए उम्मीद जताई कि आने वाले समय में भी ऐसी योजनाएँ यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए लागू की जाएंगी।