पोल खोल: विकास के दावों की पोस्टमार्टम – 15 गांवों के बच्चे स्कूल जाने के लिए करते हैं कीचड़ से जंग!
EXPOSED: The Postmortem of Development Claims – Children from 15 Villages Battle Through Mud Just to Reach School!
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
1,500 students from 15 villages struggle daily to reach a crumbling school in Katni, MP, due to a muddy, broken road. Despite repeated pleas, authorities ignore repairs. The school lacks basic facilities, disrupting education. Locals demand urgent action to safeguard their children’s future.
MP संवाद, कटनी जिले के बहरी बंद विकासखंड के ग्राम पंचायत सुडी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तक पहुँचने वाली सड़क की बदहाल हालत ने स्थानीय निवासियों और विद्यार्थियों के लिए रोजमर्रा की समस्या खड़ी कर दी है। इस स्कूल में प्रतिदिन 15 गांवों के करीब 1,500 छात्र पढ़ने आते हैं, लेकिन कीचड़ से सने इस रास्ते पर चलना उनकी मजबूरी बन गया है।
स्थानीय लोगों ने कई बार इस सड़क की मरम्मत के लिए प्रशासन को ज्ञापन सौंपे और हाल ही में जनसुनवाई में जिला कलेक्टर से भी मांग की, मगर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
विद्यालय की हालत भी चिंताजनक है: कमरों की कमी के कारण छात्रों को ठीक से बैठने की जगह नहीं मिल पाती, जिससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को तुरंत सड़क मरम्मत और स्कूल सुविधाओं पर ध्यान देना चाहिए, ताकि बच्चों की शिक्षा में कोई रुकावट न आए।