कटनी में शासकीय स्कूल की भूमि हड़पी, कब जागेगा प्रशासन?
Encroachment on Government School Land in Katni, When Will the Administration Wake Up?
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
In Katni’s Hirwara village, government school land has been illegally encroached upon. Locals allege that land meant for students’ use is being exploited by land mafias. Despite complaints filed in the Tehsildar’s court, villagers await strict action from police and revenue authorities to safeguard children’s educational rights.
MP संवाद, कटनी। ग्राम हिरवारा में शासकीय स्कूल की भूमि पर खुलेआम अतिक्रमण का मामला उजागर हुआ है। बताया जा रहा है कि खसरा नम्बर 451 और 452, जो शासकीय अभिलेखों में स्कूल के नाम दर्ज हैं और छात्र-छात्राओं की गतिविधियों के लिए सुरक्षित हैं, उन पर अवैध कब्ज़ा किया गया है।
ग्रामीणों का आरोप: शिक्षा व्यवस्था पर चोट
ग्रामीणों का कहना है कि इस गैरकानूनी कब्ज़े से न केवल छात्रों के हितों का शोषण हो रहा है, बल्कि स्कूल की शैक्षणिक गतिविधियों में भी गंभीर बाधा उत्पन्न हो रही है। बच्चों के लिए उपलब्ध संसाधनों पर भू-माफिया की नज़र पड़ने से अभिभावकों में आक्रोश है।
पटवारी की शिकायत और भू-माफिया की संलिप्तता
हल्का पटवारी नज़ीर भाईजान ने इस मामले की शिकायत तहसीलदार न्यायालय में दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक, 28 अगस्त को शासकीय भूमि पर अवैध रूप से मुरूम की खुदाई कर फिलिंग का कार्य किया जा रहा था। ग्रामीणों का आरोप है कि इस काम में भू-माफियाओं की सीधी संलिप्तता है, जो सरकारी संपत्ति का बेखौफ़ दुरुपयोग कर रहे हैं।
प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल
अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या एन.के.जे. थाना पुलिस और राजस्व विभाग इस गैरकानूनी कब्ज़े पर त्वरित और सख्त कार्रवाई करेंगे या मामला केवल कागज़ों और फाइलों तक सीमित रह जाएगा।