कटनी की सड़क पर भ्रष्टाचार का पहिया – गिट्टी उखड़ते ही खुली पोल.
Corruption on Katni’s Road – Quality Exposed as Gravel Starts Coming Off.
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
In Katni’s Dhimarkheda Janpad, villagers exposed corruption in CC road construction at Imaliya Panchayat. Without proper base preparation, gravel is already coming off, raising quality concerns. Locals allege misuse of cement, sand, and gravel ratios. Officials ignored complaints, leaving villagers questioning accountability and fearing wastage of public money.
MP संवाद, कटनी। जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत इमलिया में बन रही सीसी रोड की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि बिना बेस तैयार किए ही सड़क का निर्माण किया जा रहा है। महज 100 फीट का हिस्सा बनते ही गिट्टी उखड़ने लगी, जिससे सड़क की मजबूती पर संदेह गहरा गया है।
ठेकेदार और जिम्मेदारों की मिलीभगत?
ग्रामीणों का कहना है कि सीमेंट, गिट्टी और रेत के अनुपात में गड़बड़ी कर ठेकेदार व जिम्मेदार मापदंडों की खुली धज्जियां उड़ा रहे हैं। यदि काम इसी तरह चलता रहा तो आने वाले दिनों में यह सड़क पूरी तरह खराब हो जाएगी और जनता की गाढ़ी कमाई बर्बाद हो जाएगी।
शिकायत पर भी लापरवाह रवैया
ग्रामीणों ने जब इस मामले की शिकायत जनपद सीईओ से की तो उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए कहा – “इंजीनियर से बात करो।” वहीं इंजीनियर ने भी जिम्मेदारी से बचते हुए कहा – “आज मीटिंग है, कल आकर देखेंगे।”
ग्रामीणों का सीधा सवाल है कि अगर शिकायत के बाद भी अधिकारी गंभीरता नहीं दिखा रहे तो सड़क की गुणवत्ता की निगरानी कौन करेगा?
जवाबदेही से भागते अफसर
यह सड़क बनने से पहले ही टूट-फूट की स्थिति में है। ऐसे में ग्रामीण पूछ रहे हैं – यदि निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन साबित होता है तो इस भ्रष्टाचार और जनता की बर्बाद पूंजी की जवाबदेही आखिर कौन लेगा?