कटनी में ‘प्रदूषण पर प्रहार’—दो राइस मिल तुरंत बंद, प्रशासन की बड़ी कार्रवाई!
Administration seals two illegal rice mills in Katni for violating pollution control norms.
Pollution Crackdown in Katni — Two Rice Mills Shut Down Immediately, Major Action by the Administration!
Special Correspondent, Mohan Nayak, Katni MP Samwad News.
MP संवाद, कटनी। जिले में पर्यावरण के साथ खुला खिलवाड़ अब महंगा पड़ने लगा है। ढीमरखेड़ा और विजयराघवगढ़ क्षेत्र में बिना अनुमति संचालित दो राइस मिलों पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से संचालन बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा किए गए निरीक्षण में पाया गया कि दोनों मिलें बिना बोर्ड की स्थापना एवं उत्पादन स्वीकृति के चलाई जा रही थीं। इतना ही नहीं, यहाँ सक्षम वायु प्रदूषण नियंत्रण व्यवस्था भी मौजूद नहीं थी और खुले में भूसी का भंडारण कर पर्यावरण नियमों की सीधी धज्जियाँ उड़ाई जा रही थीं।
मामला कलेक्टर आशीष तिवारी के संज्ञान में आते ही कार्रवाई तेज हुई। बोर्ड ने वायु अधिनियम के प्रावधानों के तहत मिलों को बंद करने के आदेश जारी किए साथ ही विद्युत कंपनी को कनेक्शन विच्छेदित करने के निर्देश दिए। आदेश का पालन न होने पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
जिले के लिए यह कार्रवाई बड़ा संदेश है कि उद्योग चलाइए, पर कानून और पर्यावरण की कीमत पर नहीं। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रदूषण फैलाने, नियम तोड़ने और जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
स्पष्ट संदेश—
कानून से बड़ा कोई नहीं
पर्यावरण से खिलवाड़ अब नहीं चलेगा!
mpsamwad #KatniNews #MadhyaPradeshNews #PollutionControl #RiceMillAction #AdministrationAction #EnvironmentProtection #BreakingNewsMP