नशा, हंगामा और बदसलूकी पर ‘नो टॉलरेंस’—कटनी पुलिस का सख्त संदेश
Katni Police intensifies checking drive to curb intoxication, misbehavior and ensure safe celebrations.
No Tolerance for Intoxication, Chaos, and Misbehavior — Katni Police Issues Strict Warning.
Special Correspondent, Mohan Nayak Katni. MP Samwad News.
MP संवाद, कटनी/ढीमरखेड़ा। नव वर्ष के जश्न को सुरक्षित और अनुशासित माहौल में मनाने के लिए ढीमरखेड़ा पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है। शराब और नशे के सहारे कानून तोड़ने वालों को अब खुली छूट नहीं मिलने वाली। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के सख्त निर्देश और वरिष्ठ अधिकारियों की सतत निगरानी में थाना क्षेत्र के हर संवेदनशील इलाके में नाइट सर्विलांस, सघन चेकिंग और निरंतर कार्रवाई तेज़ कर दी गई है।
बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, होटल-ढाबों, बाजारों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है। नशे की हालत में वाहन चलाने वालों, राहगीरों से बदसलूकी करने वालों और अवैध शराब कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ अब केवल चेतावनी नहीं, बल्कि सीधी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का स्पष्ट संदेश है—कानून तोड़ने वालों के लिए किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
इसी के साथ पुलिस की नवाचारी पहल “आपका सारथी कौन” भी प्रभाव दिखाने लगी है। इस पहल के चलते ऑटो और ई-रिक्शा चालकों की पहचान, व्यवहार और ट्रैफिक अनुशासन पर बेहतर निगरानी स्थापित हो रही है। यात्रियों ने क्यूआर कोड के माध्यम से सुरक्षा, बेहतर व्यवहार और उचित किराए को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। महिलाओं और परिवारों ने भी खुद को अधिक सुरक्षित महसूस करने की बात कही है।
दूसरी ओर, नशे में वाहन चलाने, अभद्रता करने या नियम तोड़ने वाले चालकों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई जारी है, जिससे शरारती तत्वों में खौफ साफ दिखाई दे रहा है।
ढीमरखेड़ा पुलिस का यह सख्त रुख साफ संदेश देता है—
सुरक्षा से समझौता नहीं… और सड़कों पर दादागिरी बिल्कुल नहीं चलेगी!
MPSamwad #KatniPolice #NoTolerance #SafeNewYear #MadhyaPradeshNews #LawAndOrder #PoliceAction #RoadSafety #PublicSafety #NewsUpdates