कटनी में पुलिस की प्रेस पर मार! पत्रकारों से बदसलूकी पर डीएसपी घिरे.
Police Clashes with Press in Katni! DSP Under Fire for Misbehaving with Journalists.
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
In Katni, DSP Prabhat Shukla’s misconduct towards journalists led to a police-press clash. Journalists staged a sit-in protest at the police station demanding action. The issue has reached higher authorities, and an investigation into the DSP’s behavior is underway amid rising media outrage.
कटनी में पत्रकारों के साथ डीएसपी प्रभात शुक्ला के अभद्र व्यवहार से विवाद बढ़ा। पत्रकारों ने थाने में धरना दिया। मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचा, जांच शुरू, मीडिया में आक्रोश तेज।
MP संवाद, कटनी। गत शनिवार रात महिला थाने में एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पारिवारिक विवाद के मामले की जानकारी लेने पहुंचे दर्जनों पत्रकारों के साथ डीएसपी प्रभात शुक्ला ने अभद्र व्यवहार किया। जब पत्रकारों ने इसका विरोध किया तो धक्का-मुक्की की गई, जिससे नाराज़ होकर पत्रकार वहीं थाने में धरने पर बैठ गए और दोषी पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।
घटना की सूचना मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई।
पूरा मामला उस समय और गर्मा गया जब सामने आया कि सीएसपी ख्याति मिश्रा के परिजनों के साथ मौजूद डीएसपी ने भी अभद्रता की थी, जिसकी ऑडियो क्लिप वायरल हो चुकी है।
डीआईजी ने मामले की जांच के आदेश देते हुए कहा है कि पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार को गंभीरता से लिया गया है, और इस पर दोषी पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जांच में पत्रकारों के बयान भी लिए जाएंगे।
इस घटना को लेकर मीडिया जगत में भारी आक्रोश है। पत्रकारों का कहना है कि वे कवरेज करने पहुंचे थे, न कि किसी टकराव के लिए। ऐसे व्यवहार से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठता है।