cropped-mp-samwad-1.png

कटनी धान खरीदी में बड़ी सर्जरी—7 फर्जी किसान पकड़ाए, कार्रवाई शुरू.

0
District administration exposes fake farmers in Katni paddy procurement scam, action taken against fraud registrations.

कटनी में धान खरीदी घोटाले का बड़ा खुलासा—7 फर्जी किसान पकड़ाए, प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

Major Operation in Katni Paddy Procurement — 7 Fake Farmers Caught, Action Initiated.

Special Correspondent, Mohan Nayak, Katni MP Samwad News.

MP संवाद, कटनी। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के नाम पर चल रहे खेल का पर्दाफाश हो गया है। जिले में धान खरीदी व्यवस्था के भीतर सालों से सक्रिय फर्जीवाड़ा इस बार कलेक्टर आशीष तिवारी की सख्त निगरानी की जद में आ गया। जिलेभर में की गई जांच में 7 ऐसे “कथित किसानों” का पंजीयन सामने आया, जो न तो खेत के असली मालिक थे और न ही उन्होंने वास्तविक रूप से धान की खेती की थी। कलेक्टर ने इन सभी पंजीयनों को निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

जांच टीम द्वारा विभिन्न तहसीलों में किए गए भौतिक सत्यापन में कई चौंकाने वाली हकीकतें सामने आईं। कहीं खेतों में फसल नहीं मिली, कहीं दस्तावेजों में किसान का नाम ही बदल दिया गया, तो कहीं ऐसे लोग किसानों के रूप में पंजीकृत पाए गए जो गांव में रहते ही नहीं हैं। यह पूरा खेल सरकारी धन पर डाका डालने और समर्थन मूल्य की राशि हड़पने का था।

कार्रवाई का सिलसिला यहीं नहीं रुका। जिले के कई उपार्जन केंद्रों में भी गड़बड़ियां सामने आई हैं, जिनके प्रभारी अब जवाब देने की तैयारी में हैं। फिलहाल 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है और 56 हजार क्विंटल अवैध धान जब्त कर लिया गया है। साथ ही 20 जनवरी तक अवैध धान निकासी पर सख्त रोक लगा दी गई है।

प्रशासन की इस कार्रवाई ने साफ संदेश दे दिया है कि अब सिर्फ वास्तविक और पात्र किसानों को ही समर्थन मूल्य का लाभ मिलेगा। सरकार की योजनाओं को लूटने वालों की अब खैर नहीं—कटनी में खरीदी माफिया के दिन अब लदते नजर आ रहे हैं।

MPSamwad #KatniNews #PaddyProcurement #FakeFarmersExposed #MPAdministrationAction #GovernmentSchemeFraud #KatniUpdate #FarmersRights #MPNews #BreakingNewsMP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.