logo mp

कटनी में पहले धमाका, फिर धमकी! खदान में चला बारूद और दबंगई का खेल.

0
mpsamwad.com Katni Mine Violence

First a Blast, Then Threats in Katni! Explosives and Intimidation Unleashed at the Mine.

Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.

In Katni’s Bhadawar village, a dolomite mine explosion sent rocks flying into the village, sparking fear. Villagers accused the mine owner of issuing threats and brandishing a gun. A video shows the shocking behavior. Despite police presence, no action was taken. Locals demand accountability and strict action against the mining mafia.

MP संवाद, कटनी। जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र के ग्राम भदावर में स्थित डोलोमाइट खदान में रविवार सुबह हुए विस्फोट से गांव में दहशत फैल गई। धमाके के बाद खदान से निकले पत्थर सीधे गांव में गिर गए। गनीमत यह रही कि कोई घायल नहीं हुआ, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।


विस्फोट के बाद गिरे पत्थर, ग्रामीणों में डर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाके के बाद पत्थर उड़कर ग्रामीण इलाकों में गिरे, जिससे लोग बुरी तरह डर गए। इस घटना के समय खदान संचालक खुद भी मौके पर मौजूद था। जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया, तो आरोप है कि खदान संचालक ने उन्हें खुलेआम धमकी दी और बदसलूकी की।


बंदूक लहराते दिखा संचालक, वीडियो वायरल

ग्रामीणों द्वारा उपलब्ध कराए गए वीडियो में खदान संचालक ग्रामीणों को गाली देते और बंदूक लहराते हुए दिख रहा है। यह खदान कटनी निवासी संदेश जैन की बताई जा रही है, हालांकि इसके आधिकारिक प्रमाण अभी सामने नहीं आए हैं।


पुलिस मौन, ग्रामीणों में नाराजगी

घटना की सूचना बड़वारा थाना पुलिस को दी गई थी, जो मौके पर तो पहुंची, लेकिन किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। इससे ग्रामीणों में नाराजगी है।

🗣️ प्रशासनिक पक्ष:

के.के. पटेल, थाना प्रभारी, बड़वारा:
“ग्राम भदावर स्थित खदान में विस्फोट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। स्थिति को शांत किया गया। ग्रामीणों ने धमकी दिए जाने की बात कही है, लेकिन अब तक इस संबंध में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.