logo mp

आयुष्मान-‘सखी’ चैटबॉट लॉन्च, कटनी को मिला मेडिकल कॉलेज का तोहफा.

0
Union Minister JP Nadda and CM Mohan Yadav at Jabalpur event announcing Katni medical college and launching Ayushman-Sakhi chatbot

Ayushman-‘Sakhi’ Chatbot Launched, Katni Gets the Gift of a Medical College.

Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.

Union Health Minister JP Nadda and CM Mohan Yadav announced Katni’s new medical college under PPP model. Alongside, Ayushman-‘Sakhi’ chatbot was launched in Jabalpur to provide healthcare guidance and strengthen maternal-child safety schemes. The live event saw enthusiastic participation from Katni leaders and citizens.

MP संवाद, जबलपुर के घंटाघर स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस सांस्कृतिक केंद्र में सोमवार को आयोजित भव्य समारोह में कटनी जिले में पीपीपी मॉडल पर नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए अनुबंध हुआ। इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मौजूद रहे। शासन और स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन के बीच हुए इस अनुबंध को कटनी जिला चिकित्सालय में लाइव प्रसारित किया गया।


डिजिटल नवाचारों की शुरुआत

कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश में तकनीकी सशक्तिकरण का नया अध्याय जोड़ते हुए स्मार्ट चैट बॉट ‘आयुष्मान’ और ‘सखी’ का शुभारंभ किया। यह चैटबॉट आमजन को स्वास्थ्य परामर्श व जानकारी प्रदान करेगा। साथ ही आशा कार्यकर्ताओं से संवाद कर मातृ-शिशु सुरक्षा योजनाओं और डिजिटल नवाचारों को और मजबूत करने की पहल की गई।


जनप्रतिनिधियों और गणमान्यजनों की मौजूदगी

कटनी जिला चिकित्सालय में हुए लाइव प्रसारण को जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा, जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत, अपर कलेक्टर साधना कमलकांत परस्ते, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, शहडोल सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम, एसडीएम प्रमोद कुमार चतुर्वेदी, सीएमएचओ डॉ. राज सिंह ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने देखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.