cropped-mp-samwad-1.png

जंगल में वन विभाग का ऑपरेशन क्लीन , कलेक्टर-एसपी के निर्देशन में हुई कार्रवाई.

0

Katni: Forest Department’s major anti-encroachment operation restores 35 hectares of forest land in Shahdar region.

Forest Department removes encroachment from Shahdar jungle in Katni under Operation Clean — mpsamwad.com

Forest Department's Operation Clean frees 35 hectares of jungle land in Katni — mpsamwad.com

Forest Department’s Operation Clean in the Jungle, Action Taken Under the Supervision of Collector and SP.

Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.

कटनी में वन विभाग ने कलेक्टर-एसपी के नेतृत्व में बड़ा अभियान चलाकर 35 हेक्टेयर जंगल भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया।

Forest Department Frees 35 Hectares of Jungle Land in Katni After Major Anti-Encroachment Drive Led by Collector and SP.

कटनी (MP संवाद)। वन विभाग ने ढीमरखेड़ा वन परिक्षेत्र के शाहडार के घने जंगल में सालों से चले आ रहे अतिक्रमण को खत्म कर दिया है। कक्ष क्रमांक आरएफ 279 में आसपास के गांवों के लोगों और अन्य जिलों के अतिक्रमणकारियों ने वन भूमि पर कब्जा कर रखा था।

लाठी-डंडों के सामने वन विभाग की चुनौती

विभाग ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को पहले कई बार समझाया गया, लेकिन वे नहीं माने। महिलाओं को आगे करके लाठी-डंडों के साथ विरोध किया जाता था। इसके बाद भारतीय वन अधिनियम की धारा 80 के तहत बेदखली का आदेश जारी किया गया, लेकिन अतिक्रमण हटाया नहीं गया।

कलेक्टर-एसपी की निगरानी में चला अभियान

कलेक्टर दिलीप कुमार यादव और एसपी अभिजीत रंजन के निर्देश पर राजस्व व पुलिस विभाग की टीम ने वन मंडल अधिकारी गौरव शर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई की। 70 वन कर्मचारियों ने सुबह 8 बजे से शाम तक चले अभियान में 30 से 35 हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराया।

वन विभाग के अधिकारियों ने दिखाई मजबूती

इस ऑपरेशन में उप वनमंडल अधिकारी (पश्चिम) सुरेश बरौलेढीमरखेड़ा वन परिक्षेत्र अधिकारी अजय कुमार मिश्राबहोरीबंद वन परिक्षेत्र अधिकारी देवेश गौतम और रीठी वन परिक्षेत्र अधिकारी महेश पटेल ने अहम भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.