जागो प्रशासन! कटनी अस्पताल में बीमार नहीं, व्यवस्था ‘मर रही’ है!
Katni Hospital’s crumbling infrastructure and patient suffering captured in this exclusive image.
Chaos at Katni Hospital: Patients await treatment amid filth and mismanagement
Wake up Administration! In Katni Hospital, it’s not the patients but the system that’s ‘dying’!
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
SHOCKING EXPOSE: Katni District Hospital in shambles! Doctors absent, CCTV cameras dead, filth everywhere. Patients suffer as system collapses. Authorities turn blind eye. Will someone save this critical healthcare facility?
चौंकाने वाला खुलासा: कटनी जिला अस्पताल बदहाल! डॉक्टर गायब, कैमरे बंद, हर तरफ गंदगी। व्यवस्था चरमराई, मरीज तड़पे। प्रशासन की अनदेखी। क्या कोई इस अस्पताल को बचाएगा?
MP संवाद, कटनी। शासन के दावों और हकीकत के बीच की खाई यहां जिला अस्पताल में साफ देखी जा सकती है। जहां एक तरफ स्वास्थ्य सेवाओं को “सुधारने” की बात होती है, वहीं दूसरी तरफ मरीजों को गंदगी, लापरवाही और अधूरी सुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।
? कैमरे ‘सो रहे’, सुरक्षा ‘मुंह चिढ़ा रही’
अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे सिर्फ दिखावे की चीज बनकर रह गए हैं। मुख्य गेट का कैमरा तो लंबे समय से बेकार पड़ा है। पुलिस की चेतावनी के बावजूद प्रबंधन ने कोई कार्रवाई नहीं की।
⚕️ डॉक्टर्स का ‘फ्लेक्सी टाइम’, मरीजों का ‘दर्द’
- ओपीडी में भीड़ तो है, लेकिन डॉक्टर्स “जब आएंगे, तब मिलेंगे” वाली रवायत पर काम कर रहे हैं।
- दोपहर बाद तो कुर्सियां खाली, मरीजों को कोई जवाब नहीं।
- “बाहर की दवा लिखो” – यहां के डॉक्टर्स की यही पसंदीदा पर्ची!
?️ गंदगी का ‘कब्जा’, मरीजों का ‘सितम’
- वार्डों में जमा है गंदा पानी, सफाई कर्मचारी गायब।
- सुबह की सफाई? “कल आएंगे” वाली हालत।
? ब्लड टेस्ट में ‘जंगली व्यवस्था’
ब्लड जांच केंद्र पर अनुभवहीन कर्मचारी मरीजों का खून निकाल रहे हैं, बिना किसी प्रोटोकॉल के!
? प्रशासन का ‘ढुलमुल रवैया’
सिविल सर्जन डॉ. वर्मा का कहना है – “समस्याओं को देखते हुए जल्द ही सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे।”
? सवाल यही है – कब तक मरीजों को झेलनी पड़ेगी यह लापरवाही?