logo mp

कटनी में घटिया निर्माण उजागर, जिम्मेदारों पर कार्रवाई.

0
Substandard community hall construction exposed in Katni, secretary suspended, notices to Sarpanch and engineer – mpsamwad.com

Poor construction exposed in Katni, action taken against those responsible.

Harishankar Parashar, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.

MP संवाद, कटनी जिले की जनपद पंचायत रीठी के अंतर्गत ग्राम पंचायत करहिया में भ्रष्टाचार और लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। पंचायत सचिव करन सिंह ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं अधोसंरचना योजना के तहत स्वीकृत सामुदायिक भवन निर्माण कार्य तय मापदंडों के अनुसार नहीं कराया।

जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत ने तत्काल प्रभाव से सचिव को निलंबित कर मुख्यालय जनपद पंचायत रीठी नियत किया है। निलंबन अवधि में सचिव को केवल जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।


सरपंच और उपयंत्री पर कसा शिकंजा

घटिया निर्माण को लेकर सीईओ ने सिर्फ सचिव पर ही नहीं, बल्कि जिम्मेदारों पर भी शिकंजा कसा है। ग्राम पंचायत करहिया के सरपंच देवराज लोधी और उपयंत्री चंदन सिंह अठिया को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।


जवाबदेही और पारदर्शिता पर सवाल

यह मामला पंचायत व्यवस्था में व्याप्त लापरवाही और कमीशनखोरी पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। शासन की ओर से स्पष्ट निर्देश हैं कि विकास कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.