cropped-mp-samwad-1.png

कटनी में बाढ़ नियंत्रण कक्ष सक्रिय! बारिश से परेशान नागरिक 07622292740 पर करें संपर्क.

0
Katni Rain Helpline mpsamwad.com

Flood Control Room Activated in Katni! Rain-Affected Citizens Can Call 07622-292740 for Assistance.

Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.

In view of continuous rainfall, Katni Municipal Corporation has activated a flood control room to tackle waterlogging in the city. Citizens can call 07622-292740 to report issues. Officials have been instructed to respond immediately, and night shifts are being monitored to ensure timely redressal of complaints.

MP संवाद, कटनी। बारिश के दौरान नगर के विभिन्न सार्वजनिक मार्गों और बस्तियों में जलभराव की समस्या के त्वरित समाधान के लिए नगर निगम द्वारा बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।

नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं जलप्लावन या जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है, तो वे तत्काल बाढ़ नियंत्रण कंट्रोल रूम नंबर 07622-292740 पर संपर्क कर सूचना दें, जिससे समस्या का समय पर निराकरण हो सके।

रविवार सुबह से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश को देखते हुए निगमायुक्त नीलेश दुबे ने कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वे प्राथमिकता के साथ अपनी जिम्मेदारियाँ निभाएं

निगमायुक्त के निर्देश पर राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक ने रविवार रात 11 बजे कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने रात्रिकालीन शिफ्ट में तैनात कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे कंट्रोल रूम में सतत उपस्थित रहें और नागरिकों से प्राप्त जलभराव संबंधी शिकायतों को तुरंत क्षेत्रीय अधिकारियों और गठित फील्ड टीमों तक पहुंचाएं, ताकि मौके पर तुरंत कार्यवाही हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.