cropped-mp-samwad-1.png

कटनी की गलियों में तैरती तबाही! डन कॉलोनी जलभराव से बेहाल.

0
Katni Waterlogging mpsamwad.com

Disaster Floating Through Katni’s Lanes! Don Colony Drowning in Waterlogging.

Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.

Open drain and illegal construction in Katni’s Don Colony are causing severe waterlogging issues. Last year, homes were flooded, and no action has been taken despite CM Helpline complaints. The situation remains dangerous, raising concerns among residents.

MP संवाद, कटनी। मदन मोहन चौबे वार्ड स्थित डन कॉलोनी की गली क्रमांक 4 और 5 के बीच गंदे पानी की निकासी के लिए बना नाला, जो लगभग 6 फीट चौड़ा और 5 फीट गहरा है, पूरी तरह से खुला हुआ है। इस खुले नाले में अक्सर जानवर गिर जाते हैं और बारिश के समय कॉलोनी जलमग्न हो जाती है, जिससे जन-धन की क्षति तक हो चुकी है।

पिछले वर्ष भी भारी बारिश के दौरान गली नंबर 2, 3 और 4 के घरों में लगभग 3 फीट तक पानी भर गया था। यह समस्या नगर निगम प्रशासन के संज्ञान में लाई जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है।

जलभराव की सबसे बड़ी वजह है कॉलोनी के दक्षिणी छोर पर नाले की चौड़ाई और गहराई का अत्यधिक संकीर्ण होना। न तो पानी बह पाता है, न ही गंदगी बाहर निकलती है, जिससे गंदा पानी लोगों के घरों में घुस जाता है और संक्रमण की स्थिति पैदा हो जाती है।

प्रश्न उठता है: क्या इस वर्ष भी प्रशासन मूकदर्शक बना रहेगा? या समय रहते कोई ठोस कदम उठाएगा? यदि समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो कॉलोनीवासी नगर निगम कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

? CM हेल्पलाइन में शिकायत, फिर भी नहीं हुई कार्यवाही

कॉलोनीवासियों ने बताया कि यह नाला भूमि प्रकट शारदा माता मंदिर से होकर गुजरता है, लेकिन इस पर अवैध रूप से मकान बना दिया गया है। इसी कारण बरसात का पानी घरों में घुस रहा है, जिससे हादसे की आशंका और बढ़ गई है।

CM हेल्पलाइन 181 पर भी शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन अब तक प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। नागरिकों ने मांग की है कि सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज नाले का सीमांकन कर उसे सुरक्षित और ढंके हुए रूप में विकसित किया जाए, ताकि जानवरों और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.