logo mp

वरिष्ठ से कनिष्ठ तक सम्मान, कांग्रेस को नई दिशा देने का वादा.

0
New Katni District Congress President Amit Shukla addressing first party meeting with leaders and workers

Respect from Seniors to Juniors, Promise to Give Congress a New Direction.

In Katni, newly appointed District Congress President Amit Shukla assured party workers of equal respect from seniors to juniors. In his first meeting, leaders expressed renewed energy in the organization, stressing the need for strong unity, early appointments, and grassroots strengthening to fight against undemocratic governance.

MP संवाद, कटनी। नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष अमित शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस केवल राजनीतिक दल नहीं बल्कि एक विचारधारा है। वर्तमान में देश अलोकतांत्रिक व्यवस्था से जूझ रहा है, ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ऊर्जा और एकता के साथ जन-जन की लड़ाई लड़नी होगी। वह आस्था प्लाज़ा स्थित कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पहली बैठक को संबोधित कर रहे थे।

बड़ी संख्या में कांग्रेसजन हुए शामिल

बैठक में ग्रामीण अध्यक्ष सौरव सिंह, प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक सुनील मिश्रा, पूर्व शहर अध्यक्ष प्रियदर्शन गौर, महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष रजनी वर्मा, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांश अंशु मिश्रा, शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष रामनरेश त्रिपाठी, इंटक अध्यक्ष बीएम तिवारी सहित अनेक वरिष्ठ कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
नेताओं ने कहा कि लंबे समय बाद कांग्रेस में फिर से ऊर्जा का संचार हुआ है और जल्द संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए पदाधिकारियों की नियुक्तियां होनी चाहिए।

संगठन को गांव-गांव तक ले जाने का संकल्प

इस दौरान अमित शुक्ला ने सभी वरिष्ठ नेताओं से मार्गदर्शन और सहयोग की अपेक्षा जताई। उन्होंने कहा—
“मैं सच्ची निष्ठा और कर्तव्य के साथ कांग्रेस को जिला स्तर पर मजबूत बनाने में तत्पर रहूंगा। वरिष्ठ से कनिष्ठ कार्यकर्ता तक सभी का सम्मान करूंगा और सुख-दुख में कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा। कांग्रेस को वार्ड और गांव स्तर तक मजबूत बनाना मेरी प्राथमिकता होगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.