cropped-mp-samwad-1.png

नरवाई जलाना पड़ा महंगा, किसानों पर ताबड़तोड़ FIR.

0

Katni district enforces stubble burning laws with 14 FIRs filed, highlighting the seriousness of environmental protection measures.

Stubble burning crackdown in Katni district, legal action against farmers for crop residue fires

District administration in Katni takes strict action against stubble burning; 14 farmers booked under environmental laws.

Burning Crop Residue Proves Costly, Farmers Face Rapid FIR.

Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.

कटनी में नरवाई जलाना पड़ा महंगा! प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए अब तक 14 किसानों पर एफआईआर दर्ज की है। पर्यावरण संरक्षण और भूमि उर्वरता बनाए रखने के लिए कलेक्टर ने अपील की है कि किसान नरवाई न जलाएं, वरना कानूनी कार्रवाई तय है।

Strict action in Katni! Burning crop residue has landed several farmers in legal trouble. District administration, following environmental safety orders, has filed 14 FIRs across multiple villages. Authorities are urging farmers to avoid stubble burning, warning of serious consequences for those who defy the collector’s directives.

MP संवाद, कटनी। जिले में फसल अवशेष (नरवाई) जलाने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन का सख्त रुख लगातार जारी है। अब तक जिले के विभिन्न थानों में 14 व्यक्तियों के विरुद्ध 11 अलग-अलग एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं।

कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने किसानों से भूमि की उर्वरता को बनाए रखने और पर्यावरण को हानि से बचाने हेतु नरवाई न जलाने की अपील की है।

ताजा मामलों में:

  1. थाना उमरियापान में शुक्रवार को ग्राम पिपरिया शुक्ल (ढीमरखेड़ा) के आनंद पटेल और सुग्रीव प्रसाद कुर्मी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 के तहत मामला दर्ज हुआ है।
    • कोटवार सूरज प्रसाद दाहिया और हल्का पटवारी की रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर हुई, जिसमें खसरा नंबर 607 और 623 में नरवाई जलाने की पुष्टि की गई।
  2. थाना स्लीमनाबाद में ग्राम धरवारा के प्रमोद पटेल पर FIR दर्ज की गई।
    • शिकायत के अनुसार, प्रमोद ने सिकमी भूमि (खसरा नंबर 1278, रकवा 0.84 हेक्टेयर) में आग लगाई। भूमि मालिक लखन लाल हैं।
  3. थाना माधवनगर में ग्राम गैतरा के शिवकुमार पटेल के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ।
    • आरोप है कि उन्होंने खसरा नंबर 1146 में गेहूं की कटाई के बाद नरवाई में आग लगाई।
  4. थाना कैमोर में मुकेश कोरी (निवासी घोरवई, थाना बदेरा, जिला मैहर) के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई।
    • आरोप है कि उन्होंने ग्राम पड़रेही में किराए की भूमि (खसरा नंबर 112, रकवा 1.29 हेक्टेयर) पर फसल कटाई के बाद नरवाई जलाई।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आदेशों की अनदेखी करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.