logo mp

कांग्रेस नेता पर चाकू से हमला, आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार!

0

कटनी में कांग्रेस नेता पर चाकू से हमला, जिससे शहर में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई कर आरोपी को कुछ घंटों में गिरफ्तार किया।

Crime scene illustration depicting an attack on a Congress leader in Katni, Madhya Pradesh, with police investigation in progress

Katni में कांग्रेस नेता पर चाकू से हमला, पुलिस ने आरोपी को कुछ घंटों में किया गिरफ्तार।

Congress Leader Attacked with a Knife, Accused Arrested Within Hours!

Correspondent, Mohan Nayak, Katni/ Bhopal, MP Samwad.

A senior Congress leader in Katni was brutally attacked with a knife. The incident caused unrest in the city. Within hours, police arrested the accused near Gayatri Nagar bridge while he was trying to flee. The injured leader was admitted to the district hospital for treatment. Investigation is underway.

कटनी। शहर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को एनकेजे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। सोमवार सुबह एनकेजे बजरिया क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया। स्थानीय नागरिकों में भी आक्रोश देखने को मिला।

घटना का विवरण

शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा पार्षद फमीदा आफताब अहमद के पति आफताब अहमद चोखे भाई पर सोमवार सुबह चाकू से गंभीर हमला हुआ।

पुलिस के मुताबिक, उड़िया मोहल्ला निवासी 24 वर्षीय जितेंद्र वंशकार उर्फ लूली, पिता छोटेलाल वंशकार, ने कांग्रेस नेता पर चाकू से हमला किया। इस घटना के बाद घायल नेता को इलाज के लिए शासकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

भागने की फिराक में था आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

एनकेजे थाना प्रभारी अनिल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस नेता पर हमला करने वाला आरोपी घटना के चंद घंटे बाद ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया। दोपहर करीब 2 बजे गायत्री नगर पुलिया के पास से आरोपी को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह भागने की फिराक में था।

फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.