cropped-mp-samwad-1.png

संविधान की चिंगारी अब कटनी में लौ! कांग्रेस ने जलाई ‘भाजपा विरोधी’ मशाल.

0

Congress takes caste census battle to Katni streets

Congress party workers protesting at Katni political rally demanding caste census and Dalit rights

Congress leaders address massive crowd in Katni, vowing to fight for caste census implementation

Katni Alert! Open Wells = Strict Action — Collector Issues 1-Week Ultimatum.

Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.

कटनी कांग्रेस का भाजपा पर जोरदार हमला! जातिगत जनगणना जीत के बाद अब दलित अधिकार और बेरोजगारी पर साधा निशाना, जल्द होंगी बड़ी रैलियाँ

मप संवाद, कटनी – भाजपा शासन में दलितों, आदिवासियों, ओबीसी, अल्पसंख्यकों और महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार, मोदी सरकार की नाकामियाँ, बेरोजगारी, एमएसएमई उद्योगों का पतन और महंगाई के खिलाफ कार्यक्रमों की तैयारी के लिए जिला कांग्रेस अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने प्रभारियों की घोषणा की है।

प्रमुख बिंदु:

  1. राहुल गांधी की मांग मानी गई:
    • केंद्रीय कैबिनेट को “जातिगत जनगणना” स्वीकार करनी पड़ी
    • संविधान संरक्षण और इस मुद्दे पर आगामी कार्यक्रमों की योजना
  2. जिला टीम गठन:
    • प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर
    • जिला प्रभारी वीरेंद्र द्विवेदी व सह-प्रभारी विक्रमादित्य सिंह की सहमति से
    • वरिष्ठ नेताओं को विभिन्न ब्लॉक्स और फ्रंटल संगठनों की जिम्मेदारी
  3. आरोप:
    • “भाजपा सरकार ने दलित-आदिवासियों को न्याय नहीं दिया”
    • “मोदी राज में उद्योग धंधे बर्बाद, युवाओं के सपने खोखले”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.