कांग्रेस का हल्ला बोल: अपराध, भ्रष्टाचार और स्वास्थ्य सुविधाओं पर बड़ा हमला.


Congress’ Big Attack: On Crime, Corruption and Failing Health Services.
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
In Katni, newly appointed Congress city and rural presidents launched a sharp attack on police and administration, alleging rising crime, corruption, and public insecurity. They announced protests against illegal mining, forced smart meters, and lack of medical facilities, declaring a gherao of the electricity office on September 12.
MP संवाद, कटनी जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त ग्रामीण अध्यक्ष सौरभ सिंह और शहर अध्यक्ष अमित शुक्ला ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर गहरी चिंता जताई। दोनों नेताओं ने पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा के रवैये को असंतोषजनक बताते हुए कहा कि अपराधियों पर नहीं, बल्कि आम जनता पर भय का वातावरण है।
गिरोह सक्रिय, पुलिस नाकाम
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि हथियारबंद गिरोह रात-दिन शहर और उपनगरीय क्षेत्रों में सक्रिय हैं, लेकिन पुलिस अब तक उन्हें पकड़ने में नाकाम रही है। उन्होंने मांग की कि प्रमुख चौक-चौराहों पर फिक्स प्वाइंट पर पुलिस बल की तैनाती हो, ताकि नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा मिल सके।
भ्रष्टाचार, स्वास्थ्य और स्मार्ट मीटर बने मुद्दा
अध्यक्ष द्वय ने कटनी में व्याप्त भ्रष्टाचार, स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली और मेडिकल कॉलेज को लेकर सरकार की वादाखिलाफी पर सवाल उठाए। उन्होंने स्मार्ट मीटर के मुद्दे को जनता का बड़ा आक्रोश बताया और घोषणा की कि 12 सितंबर को बिजली दफ्तर का घेराव किया जाएगा।
जनता की आवाज़ बनेगी कांग्रेस
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पिछले 20 सालों से प्रदेश में भाजपा की सरकार है, लेकिन कटनी की बुनियादी समस्याएं जस की तस हैं। मेडिकल कॉलेज को PPP मोड पर शिफ्ट करने का भी उन्होंने तीखा विरोध किया। उन्होंने ऐलान किया कि कांग्रेस जनता की आवाज़ को सड़क से सदन तक उठाएगी और आंदोलन करेगी।