कलेक्टर बदले, क्या कटनी बदलेगा? आशीष तिवारी पर उठीं उम्मीदों की लहर.
Collector Changed, Will Katni Change? A Wave of Expectations Rises on Ashish Tiwari.
Harishankar Parashar, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
IAS officer Ashish Tiwari takes charge as the new Collector of Katni, replacing Dilip Kumar Yadav who has been posted as Indore Municipal Commissioner. Citizens now await whether this administrative change will bring real transformation or just another shuffle of chairs. Expectations from the new Collector are high.
कटनी। कटनी को नया कलेक्टर मिल गया है। IAS आशीष तिवारी (2016 बैच) ने सोमवार को पदभार ग्रहण करते ही जिले की कमान अपने हाथ में ले ली। जनता की निगाहें अब इस बात पर टिकी हैं कि क्या नए कप्तान पुराने ढर्रे को बदल पाएंगे.
पुराने कलेक्टर इंदौर रवाना
पूर्व कलेक्टर दिलीप कुमार यादव को शासन ने इंदौर नगर निगम आयुक्त बना दिया है। कटनी की जनता को उनके कार्यकाल को लेकर कई सवाल रहे, जिन्हें अब नया कलेक्टर आशीष तिवारी को संभालना होगा।
नई नियुक्ति, नई उम्मीदें
नव पदस्थ कलेक्टर आशीष तिवारी के सामने विकास कार्यों की गति तेज़ करना, भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना और प्रशासन को जवाबदेह बनाना बड़ी चुनौती है।
पदभार ग्रहण समारोह
पदभार ग्रहण के समय जिला प्रशासन के अधिकारी—शिशिर गेमावत, नीलांबर मिश्र और जितेन्द्र पटेल—मौजूद रहे।