5 किलोमीटर तक चली रोड-शो, कटनी वासियों ने पुष्प वर्षा कर किया अभिनंदन.
Road show stretched for 5 kilometers, Katni residents welcomed with a shower of flowers.
Harishankar Parashar, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
Katni residents warmly welcomed Chief Minister Dr. Mohan Yadav with a 5-kilometer road show, showering flowers and expressing admiration. Social organizations, employees, and citizens actively participated, marking a grand display of respect and enthusiasm.
MP संवाद, कटनी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को कटनी हेलीपैड से माइनिंग कान्क्लेव स्थल तक 5 किलोमीटर लंबे रोड-शो में पहुंचे। इस दौरान कटनीवासियों ने पलक पांवड़े बिछाकर और पुष्प वर्षा कर मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया। सामाजिक संगठनों, प्रबुद्ध जनों, कर्मचारी संगठनों और व्यापारियों ने भी इस मौके पर डॉ. यादव का अभिनंदन किया।
स्टाल और संस्थाओं ने दिखाई गर्मजोशी
हेलीपैड से माइनिंग कान्क्लेव स्थल तक 19 स्थानों पर स्टाल लगाए गए, जहां कटनी लाइट एसोसिएशन, जिला ओलंपिक संघ, कटनी मेडिकल एसोसिएशन, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, मत्स्य विभाग, कृषि विभाग और अन्य कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। लाडली बहनों और आम नागरिकों ने “प्यारे भैया” के नारे लगाकर डॉ. यादव का अभिनंदन किया।

प्रमुख स्थानों पर दिखा जनता का प्रेम
मुख्यमंत्री का स्वागत पुलिस लाइन पेट्रोल पंप, दद्दा धाम, झिंझरी, हनुमान मंदिर झिंझरी पुलिस चौकी, बिलहरी मोड़, जिला पंचायत कार्यालय गेट, कलेक्ट्रेट गेट, काली मंदिर और दिव्यांचल मैरिज गार्डन सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर भी उत्साहपूर्वक किया गया।