logo mp

कटनी में NDPS एक्ट का कहर, गांजा उगाने वाला जेल की हवा खाएगा!

0
MP Police destroying cannabis plants in Katni farm | MPSamwad.com

NDPS Act wreaks havoc in Katni! Cannabis cultivator to face jail time.

Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.

Katni Police arrested a man for illegally cultivating 43 cannabis plants worth ₹80,000. Acting on a tip-off, Rithi & Bilhari cops seized the contraband and booked the accused under NDPS Act. Another suspect was caught hiding ganja plants in an urad.

MP संवाद, कटनी। रीठी पुलिस ने एक आरोपी को उसकी बाड़ी में अवैध रूप से गांजे के पौधे उगाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुल 43 गांजे के पौधे जब्त किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 80,000 रुपये बताई जा रही है।

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि ग्राम ममार के तालाब के पास बबलू बर्मन (उम्र 42 वर्ष) अपने घर की बाड़ी में गांजे की खेती कर रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस ने छापा मारकर 43 गांजे के पौधे बरामद किए और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ग्राम सुनाई में भी चल रही थी अवैध खेती

बिलहरी चौकी पुलिस ने ग्राम सुनाई में एक अन्य आरोपी को मूंग की फसल के बीच गांजे के पौधे उगाते हुए पकड़ा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने खेत से 4 गांजे के पौधे बरामद किए। आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि जिले में अवैध नशीले पदार्थों की खेती पर कड़ी नजर रखी जा रही है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.