cropped-mp-samwad-1.png

सरपंच के संरक्षण में रेत माफिया – उमर नदी से हो रहा अवैध उत्खनन.

0
Illegal sand mining in Katni’s Umar river under sarpanch protection, villagers protest, transformer under threat – mpsamwad.com news report.

Sand Mafia under Sarpanch’s Protection – Illegal Mining Rampant in Umar River.

Harishankar Parashar, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.

In Katni’s Barhi tehsil, illegal sand mining from Umar river is thriving under alleged sarpanch protection. Sand mafia threaten villagers, cut trees, and now target a transformer, risking lives and environment. Locals accuse administration of negligence and demand strict FIR, warning of protests if immediate action is not taken.

MP संवाद, कटनी जिले की बरही तहसील के कोठिया मुहगवा ग्राम पंचायत अंतर्गत ताली रोहनिया क्षेत्र में रेत माफिया का आतंक बढ़ गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच की शह पर अवैध रेत उत्खनन खुलेआम हो रहा है और मना करने पर धमकियां दी जा रही हैं।

आम के पेड़ों के बाद अब ट्रांसफॉर्मर निशाने पर

रेत माफिया ने पहले लोडिंग के लिए आम के पेड़ काट डाले और अब बिजली का नया ट्रांसफॉर्मर उनकी जद में है। ट्रांसफॉर्मर गिराने की धमकी से गांव के लोग खौफ में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर हादसा हुआ तो जिम्मेदारी सरपंच और प्रशासन की होगी।

रेत चोरी से पर्यावरण और आजीविका पर संकट

उमर नदी किनारे हो रहे अवैध उत्खनन से न केवल पारिस्थितिकी तंत्र को नुकसान हो रहा है, बल्कि किसानों की फसल और भू-जलस्तर भी प्रभावित हो रहा है। विशेषज्ञ चेतावनी दे चुके हैं कि अंधाधुंध खुदाई से भू-क्षरण और बाढ़ का खतरा बढ़ता है।

शिकायतें अनसुनी, प्रशासन पर उठे सवाल

ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी शिकायतें हुईं, लेकिन प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की। इस बार मामला ट्रांसफॉर्मर तक पहुंच गया है, जिससे दर्जनों घरों की बिजली आपूर्ति खतरे में पड़ सकती है। तहसीलदार और एसडीएम तक शिकायत पहुंच चुकी है, लेकिन कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।

एफआईआर और तत्काल कार्रवाई की मांग

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर रेत माफिया पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे। उन्होंने दोषियों और सरपंच के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने तथा मौके पर रेत उत्खनन रोकने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.