

Journalists demand safety measures through the implementation of the Journalist Protection Act amidst rising threats."
Journalists receiving threats, Journalist Protection Act should be implemented.
जिला मुख्यालय नरसिंहपुर मे धरना प्रदर्शन तीसरा दिन भी रहा जारी….. पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी (बाबूजी) ने दिया समर्थन : पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन….!!
Special Correspondent, Narsinghpur, MP Samwad.
नरसिंहपुर। चौथे स्तम्भ के रूप में पत्रकार समाज का आइना होता है जो असामाजिक तत्वों, समाजविरोधी ताकतों, शासन प्रशासन की विफलताओं को उजागर करते हैं। आज के समय में फील्ड पर काम करने वाले पत्रकारों को लगातार धमकियां मिल रही है ! उनके साथ मारपीट की घटनाएं आम हो गई लेकिन माफिया की जगह पत्रकारों पर ही कई बार केस दर्ज कर दिया जाता है! इन्हीं सब समस्याओं को लेकर गत गुरूवार से जिला मुख्यालय नरसिंहपुर स्थित जनपद पंचायत मैदान में पत्रकारों ने धरना प्रारंभ किया जिसमें बड़ी संख्या में पत्रकार धरना प्रदर्शन सम्मिलित हुए। धरना को अधिकतर पत्रकारों का भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ उनके साथ बहुत बड़ी संख्या मे सामाजिक कार्यकर्ता भी धरने में अपना समर्थन देने साथ में फुटपाथी दुकानदारों ने भी अपना समर्थन दिया। युवक कांग्रेस के रोहित पटेल और उनके साथियो ने और आम आदमी पार्टी के पं. नरेश भार्गव और उनके साथियो ने धरने को समर्थन दिया। फील्ड पर काम करने वाले सुरक्षा की आवश्यकता है! इसलिए उसकी सुरक्षा के लिए प्रोडक्शन एक्ट बनना चाहिए जब तक यह मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक यह धरना प्रदर्शन चालू रहेगा। नरसिंहपुर के अनेक वरिष्ठ पत्रकार, और गोटेगांव के अनेक वरिष्ठ पत्रकार धरने को समर्थन देने आये जिले में ग्रामीण हो या शहरी फील्ड पर काम करने वाले सभी पत्रकार इस धरने में सम्मिलित हो रहे है और अनेक सामाजिक संगठन, और राजनीतिक दलों के नेताओं का भी भरपूर समर्थन प्राप्त हो रहा है।
आंदोलन स्थल पर पहुंचे पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी (बाबूजी), वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश पटेल पत्रकारों को दिया समर्थन.
जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन एवं भारत सरकार के नाम ज्ञापन के पश्चात आज दिनांक 4 जनवरी 2025 दिन शनिवार को धरना स्थल पर पहुंचे पूर्व राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश सोनी उर्फ़ बाबूजी को संयुक्त पत्रकार मोर्चा ने सोपा ज्ञापन, जिसमें उल्लेख किया की प्रदेश में पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाये यह कि प्रदेश में लगातार पत्रकारों को धमकी व उन पर हमले किये जा रहे है, जिसके सन्दर्भ में हमारी मांग है। प्रदेश में पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट तत्काल लागू किया जाये।
नरसिंहपुर के जिला मुख्यालय में पत्रकार भवन का जल्द निर्माण किया जाये। पत्रकारों के खिलाफ शिकायत मिलने पर निष्पक्ष जांच की जाये, उनपर बिना जांच किये पुलिस थानों में फर्जी मामले न बनाये जाएं।
पत्रकारों के विषय में पत्रकारों द्वारा दिये ज्ञापनों, पत्रों पर जिला प्रशासन द्वारा क्या कार्यवाही की गई, उनका प्रेस नोट जारी किया जाये।
इन सब मुद्दों को लेकर पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ज़ी से पत्रकारों ने चर्चा की उन्होंने भी पत्रकारो जल्द धरना खत्म करने का आग्रह किया और उनकी इस समस्या को जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया……..।