cropped-mp-samwad-1.png

जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया की वर्चुअल बैठक, “पत्रकारों को भयमुक्त माहौल” की मांग.

0
Journalist Council of India virtual meeting demanding safe and fear-free environment for journalists

Journalist Council of India Holds Virtual Meeting, Demands ‘Fear-Free Environment’ for Journalists.

Harishankar Parashar, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.

The Journalist Council of India, in a virtual meeting, strongly demanded a safe and fear-free environment for journalists. Over 100 officials and reporters joined, highlighting fake cases, harassment, and exploitation of journalists. The council urged Prime Minister Modi to recognize small and local journalists and ensure their safety and dignity.

MP संवाद, भोपाल/नई दिल्ली। पत्रकारों पर बढ़ते हमले और फर्जी मुकदमों के खिलाफ जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया ने वर्चुअल बैठक कर सरकार से सुरक्षित और भयमुक्त माहौल की मांग की। बैठक में 100 से अधिक राष्ट्रीय और प्रादेशिक पदाधिकारियों ने भाग लिया और कहा कि पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार अब असहनीय हो चुके हैं।


पत्रकार समाज का आईना, दबाने की कोशिश नाकाम

काउंसिल अध्यक्ष डॉ. अनुराग सक्सेना ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना हैं और फर्जी मुकदमे व उत्पीड़न लोकतंत्र के गले पर प्रहार है। उन्होंने छोटे अखबारों के अस्तित्व को बचाने के लिए ई-पेपर को सरकारी मान्यता देने की मांग उठाई।


असंगठित पत्रकारों को एकजुट होना होगा

राष्ट्रीय पदाधिकारी राजू चारण ने कहा कि असंगठित पत्रकारों को अब एकजुट होकर आवाज बुलंद करनी होगी। वहीं, हरिशंकर पाराशर और झा जी ने पत्रकारिता को स्वच्छ और सुरक्षित रखने पर जोर दिया।


शोषण बर्दाश्त नहीं, संघर्ष जारी रहेगा

बिहार प्रभारी कुणाल भगत ने कहा कि पत्रकारों का शोषण आम हो गया है, लेकिन काउंसिल इसे बर्दाश्त नहीं करेगी और हर स्तर पर संघर्ष करेगी। अन्य राज्यों के पदाधिकारियों ने भी सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।


संगठन की मजबूती ही जीत की कुंजी

राष्ट्रीय संयोजक डॉ. आर.सी. श्रीवास्तव ने कहा कि संगठित होकर हम किसी भी लड़ाई को आसानी से जीत सकते हैं। पत्रकारों के हित हमारी पहली प्राथमिकता है।

प्रधानमंत्री से अपील, छोटे पत्रकारों को मान्यता मिले

बैठक के अंत में काउंसिल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनसे स्थानीय और छोटे स्तर के पत्रकारों को सरकारी मान्यता देने की प्रक्रिया शुरू करने की अपील की।


काउंसिल का वादा – सुरक्षा और सम्मान की लड़ाई जारी रहेगी

जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया ने पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान की रक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और संघर्ष को जारी रखने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.