सरकारी अस्पताल के सामने झोलाछाप का खेल! स्वास्थ्य विभाग बना तमाशबीन.
Quack Operating Right in Front of Government Hospital! Health Department Just a Spectator.
Special Correspondent, Seoni, MP Samwad.
In Seoni’s Aastha village, a quack is treating patients without a degree right in front of the government hospital. Despite knowing the situation, the health department remains inactive. Locals are forced to rely on the fake clinic, putting their lives at risk as no strict action has been taken yet.
MP संवाद, बरघाट (सिवनी)। बरघाट तहसील के आष्टा गांव में एक झोलाछाप डॉक्टर बिना किसी मेडिकल डिग्री के धड़ल्ले से इलाज कर रहा है और लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है। हैरानी की बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी होने के बावजूद भी अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है। विभाग की इस उदासीनता के कारण ग्रामीण मजबूरी में इस फर्जी डॉक्टर के पास इलाज कराने जा रहे हैं।
हाल ही में दमोह जिले में भी एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा बिना योग्यता के ऑपरेशन किए गए, जिनसे मरीजों की मौत हो गई थी। इसके बावजूद सिवनी जिले में स्वास्थ्य महकमा लापरवाही की चादर ओढ़े बैठा है।
❗ सरकारी अस्पताल के सामने ही चल रही फर्जी क्लिनिक
सूत्रों के अनुसार, आष्टा गांव में स्थित सरकारी अस्पताल के ठीक सामने यह प्राइवेट क्लिनिक संचालित हो रही है, जहां झोलाछाप डॉक्टर लोगों को दवाएं दे रहा है, पर्चियां लिख रहा है और इंजेक्शन भी लगा रहा है। यह सब खुलेआम हो रहा है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
? बिना डिग्री कर रहा इलाज, विभाग मौन
बताया गया है कि यह कथित डॉक्टर ‘पंचेश्वर’ नाम से जाना जाता है और अपने घर में बंद कमरे में मरीजों का इलाज करता है। सवाल यह है कि क्या स्वास्थ्य विभाग किसी बड़ी दुर्घटना का इंतज़ार कर रहा है?
अब देखना यह है कि स्वास्थ्य विभाग इस मामले को लेकर कब जागता है और इस झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है।