जांच ने खोला भ्रष्टाचार का पिटारा – राशन दुकानों पर दो करोड़ का घोटाला.
Investigation Unveils Box of Corruption – ₹2 Crore Ration Scam in Fair Price Shops.
Special Correspondent, Jabalpur, MP Samwad.
A massive ₹2 crore ration scam has surfaced in Jabalpur district, where 11 fair price shop operators allegedly manipulated records and siphoned off stock since 2023. The probe confirms large-scale corruption involving fake entries and missing grain. Authorities have assured strict action against guilty shopkeepers after the report’s release.
MP संवाद, जबलपुर जिले में संचालित 11 राशन दुकानों में करीब 2 करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला सामने आया है। वर्ष 2023 से चल रही जांच अब अंतिम चरण में है। इस खुलासे ने पूरे जिले में हड़कंप मचा दिया है।
फर्जी प्रविष्टियों से रचा घोटाला
नियम के अनुसार, उपभोक्ताओं को राशन बांटने के बाद बचा हुआ अनाज अगले महीने के स्टॉक में जोड़ा जाता है। लेकिन आरोप है कि दुकानदारों ने फर्जी प्रविष्टियां कर शुरुआती स्टॉक शून्य दिखाया और बचा हुआ राशन हड़प लिया।
लापरवाही या मिलीभगत?
इस मामले को लेकर जिले में चर्चाएं तेज़ हैं। कुछ लोग इसे विभाग की लापरवाही बता रहे हैं, तो कुछ दुकानदारों की गुंडागर्दी। सवाल यह भी है कि वर्षों तक ये गड़बड़ियां पकड़ी क्यों नहीं गईं।
2023 से चल रही जांच
इस घोटाले की जांच वर्ष 2023 में तत्कालीन जिला अध्यक्ष सुमन सौरभ ने शुरू कराई थी। जांच टीम ने सभी 11 दुकानों का ब्योरा खंगालकर गड़बड़ी की पुष्टि कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही जांच रिपोर्ट सार्वजनिक कर दोषियों पर कार्रवाई होगी।