कागजातों का खेल, जबलपुर का कालाधन कांड! पेंशन योजना में 5 अफसरों का फर्जीवाड़ा.
Jabalpur’s ₹7 crore pension scam: 5 govt employees forged post-retirement claims. FIR filed under fraud, forgery, and conspiracy charges. Full story on MP Samwad.
Jabalpur Pension Scam Exposed! ₹7 Crore siphoned via fake claims. Read how 5 officials manipulated the system. #MPCorruption
Paper Trail Deception: Jabalpur’s Black Money Scandal! 5 Officers’ Fake Play in Pension Scheme Exposed!
Special Correspondent Jabalpur/Bhopal, MP Samwad.
Jabalpur’s ₹7 Crore Pension Scam: Five government employees forged post-retirement claims, siphoned funds via fake online approvals. FIR filed under IPC sections for fraud, forgery, and conspiracy. Arrests pending.
मध्य प्रदेश के जबलपुर में सरकारी योजनाओं के नाम पर 7 करोड़ रुपये के घोटाले का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। राज्य वित्त विभाग के स्थानीय निधि लेखा परीक्षा कार्यालय के पांच कर्मचारियों पर सेवानिवृत्ति के बाद फर्जी दावे पेश करके करीब 7 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप लगाया गया है। जिला कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना के अनुसार, आरोपियों ने ऑनलाइन फर्जी दावों को स्वयं मंजूरी देकर 6,99,20,000 रुपये गबन किए।
आरोपियों की पहचान
जांच में संदिग्ध पाए गए कर्मचारियों के नाम हैं:
- संदीप शर्मा
- सीमा अमित तिवारी
- मनोज बरैया
- प्रिया
- अनूप कुमार भौर्या
घोटाले की रणनीति
- फर्जी दावे: आरोपियों ने रिश्तेदारों के नाम से ऑनलाइन फर्जी बिल बनाए।
- डिजिटल धोखाधड़ी: 1 अप्रैल 2021 से 3 मार्च 2024 तक डिजिटल हस्ताक्षर का दुरुपयोग कर भुगतान किया गया।
- स्व-मंजूरी: पद का गलत इस्तेमाल करके दावों को स्वीकृति दी।
जांच और कार्रवाई
- समिति गठन: दस्तावेजों में विसंगतियां मिलने पर 8 सदस्यीय जांच टीम बनाई गई।
- FIR दर्ज: ओमती थाने में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 316(5), 319(2), 318(4), 338, 336(6), 340(2), और 61(2) के तहत मामला दर्ज।
- गिरफ्तारी: पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।