logo mp

जबलपुर में कन्या विवाह योजना घोटाला! ‘विवाह’ से ज्यादा ‘विवाद’, BJP नेता निलंबित.

0
Women protest in Jabalpur over BJP leader’s alleged embezzlement in Kanya Vivah Yojana funds

Jabalpur Kanya Vivah Scheme Scam! More ‘Controversy’ than ‘Marriage’, BJP Leader Suspended.

Special Correspondent, Jabalpur, MP Samwad.

A shocking scam in Jabalpur’s Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana has surfaced, with BJP Mandal President Akil Ahmad Ansari accused of embezzling funds meant for 40–50 brides. Women allege signatures were taken under false pretenses, money pocketed, and threats issued. Police have initiated an inquiry; BJP has suspended the accused leader.

MP संवाद, जबलपुर। मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना में बड़ा घोटाला सामने आया है। आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मंडल अध्यक्ष अकील अहमद अंसारी और अल्पसंख्यक नेता गुलाब नवी ने मिलकर 40 से 50 महिलाओं की योजना राशि गबन कर ली।

एसपी कार्यालय पहुंची पीड़ित महिलाएं

बुधवार को पीड़ित महिलाएं जबलपुर एसपी कार्यालय पहुंचीं और आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई। महिलाओं का आरोप है कि योजना की राशि निकालने के लिए आरोपियों ने उनसे हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान लिए और पूरा पैसा हड़प लिया।

धमकी और बदसलूकी का भी आरोप

पीड़ित महिलाओं का कहना है कि जब उन्होंने अपनी राशि वापस मांगी तो आरोपियों ने उनके साथ बदतमीजी की और जान से मारने की धमकी दी। मुस्लिम महिलाओं ने एसपी कार्यालय में जमकर विरोध प्रदर्शन किया और बीजेपी नेताओं पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए।

कार्रवाई में देरी, सड़क पर उतरीं महिलाएं

महिलाओं का कहना है कि शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। मजबूरन उन्हें सड़क पर उतरकर विरोध करना पड़ा। मामले के तूल पकड़ते ही पुलिस के आला अधिकारियों ने जांच के आदेश जारी कर दिए।

बीजेपी ने मंडल अध्यक्ष को निलंबित किया

घटना उजागर होते ही बीजेपी ने मंडल अध्यक्ष अकील अहमद अंसारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का पत्र जारी कर दिया।

योजना की राशि और प्रक्रिया

इसी साल मंत्रि-परिषद ने योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए संशोधन को मंजूरी दी है। योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली कन्याओं के विवाह/निकाह के लिए ₹55,000 की सहायता दी जाती है।

  • ₹49,000 वधू को अकाउंट पेयी चेक के जरिए या डीबीटी से खाते में
  • ₹6,000 विवाह आयोजन पर खर्च के लिए संबंधित निकाय को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.