जबलपुर एयरपोर्ट की केनोपी फिर धराशायी, निर्माण गुणवत्ता पर भारी सवाल.
Jabalpur Airport Canopy Collapses Again, Serious Questions Raised on Construction Quality.
Special Correspondent, Jabalpur, MP Samwad.
The canopy at Jabalpur Dumna Airport collapsed again during rain, causing major inconvenience to travelers. Similar incidents in the past raise serious concerns over construction quality and contractor accountability. Built at a cost of ₹412 crore, the airport is now under public and media scrutiny for repeated structural failures.
MP संवाद, जबलपुर। डुमना एयरपोर्ट के निर्माण कार्य को अब संदेह की दृष्टि से देखा जाने लगा है। जहां एक ओर इसकी भव्यता की चर्चा की जाती है, वहीं दूसरी ओर इसकी गुणवत्ता पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। बारिश की ठीक से शुरुआत भी नहीं हुई है, और एयरपोर्ट के ड्रॉप एंड गो वेटिंग एरिया की केनोपी एक बार फिर फट गई है।
इस बार मामूली दरारें नहीं, बल्कि दो स्थानों पर बड़े-बड़े हिस्से फट गए, जिससे बारिश के दौरान आने वाले यात्रियों और उनके परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यह वही नया टर्मिनल भवन है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 मार्च 2024 को वर्चुअल माध्यम से राष्ट्र को समर्पित किया था। लगभग ₹412 करोड़ की लागत से निर्मित इस आधुनिक टर्मिनल में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से अत्याधुनिक सुविधाएं, चौड़ा रनवे और एक वृहद परिसर शामिल किया गया था।
? पुरानी गलती फिर दोहराई
गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी ठीक इसी स्थान पर वेटिंग केनोपी फट गई थी, जब 27 जून 2024 को तेज बारिश के दौरान उसका एक हिस्सा टूटकर नीचे खड़ी कार पर गिर गया था। इस हादसे में कोई व्यक्ति घायल तो नहीं हुआ, लेकिन आयकर विभाग के एक अधिकारी की निजी कार को भारी क्षति पहुंची थी।
बार-बार हो रही इन घटनाओं ने निर्माण की गुणवत्ता और संबंधित ठेकेदारों की जवाबदेही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।