CMHO का बयान- ‘घबराने की नहीं, सावधान रहने की जरूरत’, इंदौर में 2 नए केस.
Breaking: Indore health workers spring into action after 2 new COVID cases reported. This exclusive image shows testing underway at screening centers.
स्वास्थ्यकर्मी इंदौर में कोविड-19 जांच करते हुए
CMHO’s Statement: ‘No Need to Panic, But Stay Alert’ – 2 New Cases in Indore.
Special Correspondent, Indore, MP Samwad.
ALERT IN INDORE! 2 new COVID cases detected with Kerala travel history. CMHO assures ‘no need to panic’ but urges caution. Contact tracing underway as Maharashtra (100) & Gujarat (15) also report fresh cases. Health dept on high alert across MP.
MP संवाद, इंदौर। कोरोना वायरस एक बार फिर सुर्खियों में है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महाराष्ट्र में 100 और गुजरात में 15 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में भी दो नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जिनकी केरल यात्रा का इतिहास बताया जा रहा है।
जिला अस्पताल में इन मरीजों का इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति सामान्य बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इनके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है। जनवरी 2025 से अब तक जिले में कुल 5 मामले सामने आए हैं, जिनमें से केवल एक मरीज की मृत्यु हुई थी, जो अन्य बीमारियों के कारण थी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी.एस. सैत्या ने बताया, “वर्तमान में मिले दोनों मामलों की पुनः जांच कराई जा रही है। इंदौर में संक्रमण बढ़ने जैसी कोई स्थिति नहीं है। सभी मामले यात्रा इतिहास से जुड़े हैं। घबराने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन सावधानी जरूरी है।”