logo mp

इंदौर: प्लास्टिक फैक्ट्री में आग से अफरा-तफरी, दमकल ने पाया काबू.

0
mpsamwad.com Indore Factory Fire

Indore: Chaos After Fire Breaks Out in Plastic Factory, Firefighters Bring Blaze Under Control.

Special Correspondent, Indore, MP Samwad.

A massive fire broke out at a plastic factory in Sukhlia D Sector, Indore, causing chaos in the area. Two fire tenders faced difficulties due to narrow lanes but managed to douse the flames after strenuous efforts. The factory suffered major damage, though no casualties were reported.

MP संवाद, इंदौर। शहर के हीरानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुखलिया गांव के डी सेक्टर में स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में बुधवार को भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि उसकी लपटें और धुंआ दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन फैक्ट्री में भारी मात्रा में प्लास्टिक सामग्री होने के कारण आग ने तुरंत विकराल रूप ले लिया।

जैसे ही लोगों ने आग की लपटें देखीं, उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर दमकल की दो गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं। हालांकि संकरी गलियों के कारण दमकल वाहनों को मौके पर पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे में फैक्ट्री को भारी नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। आग से उठता धुंआ आस-पास के मकानों तक पहुंच गया था, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई थी।

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। प्रशासन और फायर विभाग मामले की जांच में जुटा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.