चूहों के कब्जे में M.Y. अस्पताल – मौत के बाद भी प्रबंधन दे रहा सफाई.


M.Y. Hospital Under Rats’ Control – Management Still Giving Excuses After Death.
Special Correspondent, Indore, MP Samwad.
At Indore’s M.Y. Hospital, rats bit two newborns, killing one and leaving another critical. Despite the shocking incident, hospital management blamed health issues instead of negligence. Several staff were suspended, a company fined, and a probe committee formed. The tragedy exposes corruption, filth, and collapsing health services in Madhya Pradesh.
MP संवाद, इंदौर के महाराजा यशवंत (M.Y.) अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था की घोर लापरवाही उजागर हुई है। अस्पताल में चूहों ने दो नवजात शिशुओं के हाथ कुतर दिए, जिसमें से एक की मंगलवार को मौत हो गई। दूसरा नवजात गंभीर हालत में इलाजरत है।
अस्पताल प्रबंधन का बचाव, परिजनों का गुस्सा
अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि मौत चूहों के काटने से नहीं, बल्कि नवजात के स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से हुई। उनका कहना है कि बच्चा केवल 1.2 किलो का था और उसमें कई स्वास्थ्य समस्याएं थीं। वहीं, इस घटना ने अस्पताल की गंदगी, लापरवाही और सिस्टम की नाकामी को उजागर कर दिया है।
जिम्मेदारों पर कार्रवाई, कई निलंबित
घटना के बाद मेडिकल कॉलेज के डीन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की –
- नर्सिंग ऑफिसर आकांक्षा बेंजामिन और स्वेता चौहान को सस्पेंड किया गया।
- सहायक प्रभारी नर्सिंग ऑफिसर कलावती बलावी और पीआईसीयू प्रभारी सहित कई जिम्मेदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
- नर्सिंग सुपरिटेंडेंट मारग्रेट जोसफ को हटा दिया गया और उनकी जगह दयावती दयाल को नियुक्त किया गया।
प्रबंधन पर जुर्माना, जांच कमेटी गठित
- एम.वाई. अस्पताल की सफाई व्यवस्था संभालने वाली ऐजाईल कंपनी पर 1 लाख का जुर्माना लगाया गया।
- अस्पताल सुपरिटेंडेंट को तुरंत पेस्ट कंट्रोल करने के निर्देश मिले।
- डीन ने उच्च स्तरीय जांच समिति गठित की है, जो पूरी घटना की रिपोर्ट पेश करेगी।
स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल
प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में ऐसी घटना होना सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। ग्रामीण और शहरी मरीजों के भरोसे का यह अस्पताल अब भ्रष्टाचार, गंदगी और लापरवाही का अड्डा बन चुका है।