logo mp

मासूमों की मौत पर उठे सवाल – प्रशासन की सफाई ने बढ़ाया गुस्सा.

0
Protest after newborn deaths in Indore MY Hospital due to alleged rat bites, families demand justice and compensation

Questions Raised Over Infants’ Deaths – Administration’s Explanation Fuels Anger.

Special Correspondent, Indore, MP Samwad.

The tragic death of two newborns at Indore’s MY Hospital sparked outrage after reports claimed rats bit their hands. While the hospital denied negligence, families alleged mismanagement and lack of communication. Protests continue with demands for justice and ₹1 crore compensation, as four staff members stand suspended.

MP संवाद, इंदौर के प्रतिष्ठित एमवाय अस्पताल में हाल ही में हुई घटना ने पूरे प्रदेश को हिला दिया। अस्पताल परिसर में दो नवजात शिशुओं के हाथ चूहों ने कुतर डाले, जिसके बाद दोनों की मौत हो गई। लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने चौंकाने वाला बयान देकर कहा कि मौत चूहे के काटने से नहीं, बल्कि बच्चों के प्रीमेच्योर होने और स्वास्थ्य जटिलताओं के कारण हुई है।

प्रशासन की सफाई पर सवाल

अस्पताल का दावा है कि एक नवजात का वजन 1.2 किलो और दूसरे का 1.6 किलो था, साथ ही दोनों में हीमोग्लोबिन की कमी और सर्जिकल समस्याएं थीं। अस्पताल ने यह भी कहा कि एक नवजात के परिजन मौजूद नहीं थे, इसलिए उसे लावारिस घोषित कर दिया गया।

परिवार ने ठुकराए अस्पताल के आरोप

मृत नवजात के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के आरोपों को सिरे से नकार दिया। धार जिले के रहने वाले परिवार का कहना है कि उन्हें अस्पताल से कोई जानकारी नहीं दी गई। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने बार-बार एंट्री पास की मांग की, लेकिन भर्ती के समय कोई पास दिया ही नहीं गया।

सूचना तक नहीं दी मौत की

परिवार ने बताया कि नवजात की मां मंजू धार के अस्पताल में भर्ती थी और एमवाय अस्पताल प्रबंधन ने आश्वस्त किया था कि उन्हें हर अपडेट फोन से देंगे। लेकिन न तो नंबर लिया गया और न ही मौत की खबर दी गई। परिजनों को इस दर्दनाक घटना की जानकारी मीडिया के जरिए हुई।

इंसाफ की मांग, प्रदर्शन पर अड़े परिजन

मृतक बच्चों के परिवारजन अब इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे हैं। वे धरना प्रदर्शन कर एक करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग कर रहे हैं। हालात बिगड़ते देख एडीएम रोशन राय और एमवाय अस्पताल के डीन घनघोरिया परिजनों से मिलने पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रशासन की ओर से अब तक चार लोगों को निलंबित किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.