logo mp

नवजातों की मौत और सरकारी लापरवाही – इंदौर में सिस्टम पर सवाल.

0
Protest after newborn deaths in Indore MY Hospital due to alleged rat bites, families demand justice and compensation

Deaths of Newborns and Government Negligence – Questions Raised on Indore’s Health System.

Special Correspondent, Indore, MP Samwad.

SHOCKING NEGLIGENCE IN INDORE’S MY HOSPITAL LEADS TO DEATHS OF NEWBORNS. AUTHORITIES INITIATE POLICE AND GOVERNMENT INQUIRIES, EXPOSE SYSTEMIC FAILURE AND LACK OF ACCOUNTABILITY. FAMILIES DEMAND JUSTICE AS CCTVS ARE INVESTIGATED AND SUSPECTS IDENTIFIED. THE INCIDENT HIGHLIGHTS URGENT NEED FOR STRONGER HEALTHCARE OVERSIGHT.

MP संवाद, इंदौर के एमवाय अस्पताल में दो नवजात शिशुओं की चूहों के कुतरने से मौत की घटनाओं ने स्वास्थ्य तंत्र की बदहाली उजागर कर दी। घटना के बाद अस्पताल प्रशासन पर झूठ बोलकर रिपोर्ट गुमराह करने का आरोप भी लगा। जनजातीय समुदाय के संगठन ने आरोप लगाया कि आईसीयू में भर्ती एक नवजात बच्ची के हाथ की सभी अंगुलियां चूहे कुतर गए थे।


पुलिस ने शुरू की जांच, मर्ग धार भेजा गया

एडीशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि मृतक बच्ची धार जिले की रहने वाली थी और इलाज के लिए इंदौर लाया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मर्ग धार भेजा है। धार पुलिस अब पूरी जांच करेगी।


राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग और सरकारी जांच

जन स्वास्थ्य अभियान ने मामले की शिकायत राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग से की थी। आयोग ने कलेक्टर को नोटिस जारी कर रिपोर्ट तलब की। इसके बाद राज्य सरकार ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए और कुछ स्वास्थ्य अधिकारियों पर कार्रवाई भी की गई।


सीसीटीवी फुटेज और संभावित बाहरी गैंग

एडीशनल डीसीपी दंडोतिया ने बताया कि अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पांच संदिग्ध दिखाई दे रहे हैं, लेकिन चेहरे साफ नहीं हैं। आसपास के अन्य सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान जल्द की जाएगी। पुलिस को आशंका है कि यह बाहर के गैंग के सदस्य हो सकते हैं।


राजनीतिक प्रतिक्रिया.

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। घटना ने स्वास्थ्य तंत्र की संवेदनशीलता और सरकारी जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.