logo mp

फर्जीवाड़े का रजिस्ट्रेशन! इंदौर में अफसर-दलाल गठजोड़ से ₹100 करोड़ की ठगी. FIR दर्ज.

0
Officials and brokers involved in ₹100 crore fake property registry scam in Indore

Registration of Fraud! ₹100 Crore Scam in Indore by Officer-Broker Nexus. FIR Registered.

Special Correspondent, Indore, MP Samwad.

A shocking ₹100 crore fake property registration scam has rocked Indore. Investigations revealed forged documents, missing original records, and the involvement of officials and brokers. Multiple FIRs have been filed. The scam exposes deep-rooted corruption and raises serious concerns over land safety and transparency in government registration systems.

MP संवाद, इंदौर में करोड़ों रुपये की संपत्तियों की फर्जी रजिस्ट्री का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कलेक्टर आशीष सिंह की पहल पर गठित जांच समिति ने लगभग ₹100 करोड़ से अधिक मूल्य की 20 संदिग्ध रजिस्ट्रियों की जांच की, जिसमें दस्तावेजों की छेड़छाड़ और गंभीर हेराफेरी उजागर हुई है।

FIR दर्ज, घोटाले में कई नाम उभरे

जांच रिपोर्ट के आधार पर पंढरीनाथ थाना में 18 और खजराना थाना में एक एफआईआर दर्ज की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह घोटाला पंजीयन कार्यालय के भीतर मौजूद अधिकारियों और बाहरी दलालों की मिलीभगत से अंजाम दिया गया।

मुंबई निवासी की शिकायत से हुआ पर्दाफाश

घोटाले का खुलासा उस वक्त हुआ जब मुंबई निवासी हस्तीमल चौकसे ने शिकायत की कि उनके नाम से फर्जी संपत्ति रजिस्ट्री की गई है। जांच में पाया गया कि रिकॉर्ड रूम से असली दस्तावेज हटा दिए गए थे और उनकी जगह फर्जी दस्तावेज लगाकर रजिस्ट्री की गई।

रिकॉर्ड रूम प्रभारी निलंबित, अन्य पर कार्रवाई जारी

एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि पंढरीनाथ थाना में दर्जनों एफआईआर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी व जालसाजी की धाराओं में दर्ज की गई हैं। प्रारंभिक कार्रवाई के तहत एक रिकॉर्ड रूम प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है और अन्य दोषियों की पहचान कर कार्रवाई जारी है।

यह मामला प्रशासनिक लापरवाही और भ्रष्ट तंत्र की पोल खोलता है। आम नागरिकों की संपत्ति की सुरक्षा पर अब गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर जन आक्रोश साफ नजर आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.