logo mp

AI टेक्नोलॉजी से फर्जी मार्कशीट बनाने वाला गिरोह पकड़ा गया.

0

Indore police exposed a fake mark sheet racket using AI technology, arresting three suspects and recovering evidence. Investigation ongoing.

Indore police arrest gang using AI technology to create fake mark sheets for MP and CBSE boards.

Indore police arrest gang involved in creating fake mark sheets using AI technology, busting a major scam.

Gang Making Fake Mark Sheets Using AI Technology Arrested.

Special Correspondent, Indore, MP Samwad.

इंदौर पुलिस ने एआई तकनीक से फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों में साइबर कैफे संचालक जावेद खान शामिल हैं। ये गिरोह 10,000 से 25,000 रुपये में फर्जी मार्कशीट तैयार करता था। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Indore police uncovered a gang using AI technology to create fake mark sheets for MP and CBSE boards. The arrested trio, including cyber café operator Javed Khan, made mark sheets for 10,000 to 25,000 INR. Police are interrogating the suspects for further connections in the scam.

इंदौर (MP संवाद)। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में पुलिस ने फर्जी मार्कशीट बनाने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। खजराना थाना पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एआई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर मार्कशीट में एडिटिंग कर फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे। जानकारी के मुताबिक, ये आरोपी एमपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की फर्जी मार्कशीट बनाते थे।


तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

पुलिस ने गिरोह के जिन तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम हैं — जावेद खान, मोहम्मद अजरुद्दीन और मोहम्मद रियाज। आरोपियों में जावेद खान एक साइबर कैफे का संचालक है, जो छात्रों को फर्जी मार्कशीट बनाकर देता था।


10 से 25 हजार रुपये में बिक रही थीं फर्जी मार्कशीट

खजराना थाना पुलिस ने बताया कि गिरोह छात्रों से 10 हजार से 25 हजार रुपये तक की राशि लेकर फर्जी मार्कशीट तैयार करता था। गिरोह खासतौर पर असफल या कम नंबर पाने वाले छात्रों को निशाना बनाता था।


खजराना पुलिस कर रही है पूछताछ

फिलहाल, खजराना थाना पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस गिरोह के अन्य संभावित सदस्यों और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लिंक की तलाश में भी जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.