दमोह में अवैध रेत भंडारण पर बड़ी कार्रवाई, 5 ट्रैक्टर जब्त.
In a crackdown on illegal sand storage, authorities in Damoh have seized 5 tractors and taken legal action under the Madhya Pradesh Mineral Rules, 2022.
Damoh administration takes strict action against illegal sand storage, confiscating 5 tractors and booking offenders.
Major Action Against Illegal Sand Storage in Damoh, 5 Tractors Seized.
Soney Singh Thakur, Damoh, MP Samwad.
दमोह, 11 फरवरी – कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देशन में खनिज विभाग द्वारा अवैध रेत खनन और भंडारण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।

अवैध रेत भंडारण पर सख्त कार्रवाई
खनिज अधिकारी मेजर जामरा ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध रेत भंडारण पर कार्यवाही करते हुए दमोह के विभिन्न क्षेत्रों से 5 ट्रैक्टर जब्त किए गए।
? जब्त किए गए स्थान:
✔️ हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी
✔️ गैस एजेंसी के पास
✔️ केशव नगर
✔️ हिरदेपुर
✔️ तीन गुल्ली और सुभाष कॉलोनी
इन लोगों पर हुई कार्रवाई
✔️ नरेंद्र जैन
✔️ ओमकार पटेल
✔️ पूरण राइ
✔️ धर्मेंद्र साहू
✔️ दीपक जैन
इन सभी पर मध्य प्रदेश खनिज नियम, 2022 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
नियमानुसार होगी कार्रवाई
खनिज अधिकारी ने बताया कि संबंधित व्यक्तियों पर नियमानुसार शास्ति (दंड) अधिरोपित की जाएगी।