logo mp

विदिशा-सागर सीमा पर अवैध रेत उत्खनन, मंडी बामोरा पुलिस ने जब्त की ट्रैक्टर-ट्रॉली.

0
Mandi Bamora police seize tractor-trolleys involved in illegal sand mining on Vidisha-Sagar border during night patrol – mpsamwad.com

Illegal Sand Mining on Vidisha-Sagar Border, Mandi Bamora Police Seize Tractor-Trolleys.

Deepak Rai, Special Correspondent, Kurwai/Vidisha, MP Samwad.

Despite heavy rains, illegal sand mining continues on the Vidisha-Sagar border. Mandi Bamora police seized three tractor-trolleys transporting sand illegally during night patrol. The seized vehicles have been handed over to the police station, and a report has been sent to the mining department for strict legal action.

MP संवाद, विदिशा/मंडी बामोरा। भारी बारिश के बीच भी रेत माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। विदिशा जिले की कुरवाई और सागर जिले की मंडी बामोरा के आसपास नदियों से अवैध रेत उत्खनन व परिवहन का सिलसिला लगातार जारी है।


पुलिस की बड़ी कार्रवाई

बीती रात मंडी बामोरा पुलिस ने रेत माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए कार्रवाई की।
चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार जाटव ने बताया कि गश्त के दौरान मंडी बामोरा-खुरई मार्ग पर तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियां पकड़ी गईं, जिनसे अवैध रेत परिवहन किया जा रहा था।


वाहनों को किया जप्त

पुलिस ने सभी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर मंडी बामोरा चौकी परिसर में खड़ा कराया है।
इस संबंध में प्रतिवेदन खनिज विभाग को भेज दिया गया है, ताकि आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।


बारिश में भी जारी अवैध उत्खनन

स्थानीय लोगों का कहना है कि भारी बारिश और नदियों में बढ़े जलस्तर के बावजूद अवैध रेत खनन का कारोबार बिना रुकावट जारी है।
लोगों ने मांग की है कि पुलिस व खनिज विभाग मिलकर सख्त कदम उठाएं, ताकि इस अवैध कारोबार पर पूरी तरह रोक लग सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.