cropped-mp-samwad-1.png

जवाब नहीं देने पर होगी कार्यवाही रिलाइंस रिटेल लिमिटेड स्टोर पहुंचकर लिया खाद्य पदार्थों के नमूने खाद्य सुरक्षा की टीम ने जांच हेतु भोपाल भेजे गए नमूने

0

If there is no response, action will be taken. Samples of food items were taken after reaching Reliance Retail Limited store

If there is no response, action will be taken. Samples of food items were taken after reaching Reliance Retail Limited store

If there is no response, action will be taken. Samples of food items were taken after reaching Reliance Retail Limited store

If there is no response, action will be taken. Samples of food items were taken after reaching Reliance Retail Limited store. Food safety team sent samples to Bhopal for testing.

कटनी। मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा टीम ने रिलाइंस रिटेल लिमिटेड स्टोर का औचक निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों का नमूना जांच के लिए लिया गया।
खाद्य सुरक्षा टीम ने एसडीएम प्रदीप कुमार मिश्रा के निर्देशन मे मंगलवार को सिटी माल बरही रोड कटनी स्थित रिलाइंस रिटेल लिमिटेड स्टोर में अग्रवाल 420 कंपनी की खराब मिठाई विक्रय करने की शिकायत प्राप्त होने पर स्टोर एवं दुकान की जांच की। मौके पर बेसन लड्डू, एवं हॉर्लिक्स लड्डू का विक्रय करना पाया गया। उक्त दोनों खाद्य पदार्थ के सैंपल सील बंद कर जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे जा रहे है।साथ ही शिकायतकर्ता द्वारा दी गई मिठाईयां जिसमे मोती चूर लड्डू, हॉर्लिक्स बर्फी,हलवा बर्फी के नमूने भी जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे जा रहे है।इन मिठाइयों का निर्माता कंपनी का बिल मौके पर लिया गया है।
संबंधित सभी खाद्य कारोबारकर्ताओं को नियमानुसार नोटिस जारी किया जा रहा है।नोटिस का जवाब, एवं जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.