cropped-mp-samwad-1.png

साजिश, शिकार और ब्लैकमेल! शातिर महिला समेत चार आरोपी गिरफ्तार.

0

Singrauli police have busted a honeytrap gang. Four accused arrested, blackmailing and extortion racket exposed. Investigation continues.

Four Honeytrap Gang Accused Arrested, Singrauli Police Action

Singrauli police uncover honeytrap gang, four accused arrested

Conspiracy, Victim, and Blackmail! Cunning Woman Among Four Arrested.

Madhya Pradesh’s Singrauli district police have busted a honeytrap gang. A cunning woman among four accused has been arrested. They trapped wealthy and influential individuals, blackmailed them, and extorted large sums of money. Police have launched an investigation.

Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में सरई थाना पुलिस ने एक हनीट्रैप गिरोह (Honeytrap Gang) का खुलासा किया है। यह गिरोह अमीर और प्रभावशाली व्यक्तियों को अपने जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करता था और उनसे मोटी रकम वसूलता था। गिरोह में एक महिला सहित चार लोग शामिल थे, जो साजिश के तहत शिकार को अपने झांसे में लेते, फिर झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर वसूली करते

? पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया

सरई थाना प्रभारी जितेंद्र भदोरिया ने बताया कि पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 3 मार्च को दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों पर कानूनी शिकंजा कस दिया।

कैसे हुआ खुलासा?

सरई थाना क्षेत्र के मझौली पाठ गांव के सरपंच देवी सिंह ने 3 मार्च को एफआईआर दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि रंजना सिंह नामक महिला उनसे लगातार संपर्क कर रही थी और शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाल रही थी

? ब्लैकमेलिंग का खेल

कुछ समय बाद, सरपंच महिला के झांसे में आ गए और संबंध बना लिए। लेकिन अगले ही दिन महिला और उसकी रिश्तेदार ने उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोप है कि महिला ने सरपंच से 10 लाख रुपये मांगे, अन्यथा झूठे दुष्कर्म और अपहरण के केस में फंसाने की धमकी दी

⚡ पुलिस हरकत में आई, चार आरोपी गिरफ्तार

सरपंच की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जाल बिछाकर गिरोह के चारों सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.